22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शहडोल

Vedio Story : 3 वर्ष पूरा होने पर सांझी रसोई संस्था करेगी मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन

गौरवपूर्ण 3 वर्ष पूरा होने पर सांझी रसोई संस्था करेगी मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन

Google source verification

गौरवपूर्ण 3 वर्ष पूरा होने पर सांझी रसोई संस्था करेगी मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन
शहडोल. नगर की गौरवशाली संस्था सांझी रसोई अपनी स्थापना के गौरवपूर्ण 3 वर्ष पूर्ण करने जा रही है। संस्था ने जरूरतमंदो को भरपेट भोजन उपलब्ध कराने को पारमार्थिक कार्य निस्वार्थ सेवा भाव से किया है। सेवादारों ने रविवार को प्रेस कॉनफे्रंस कर बताया कि अपने 3 वर्ष पूर्ण करने के उपलक्ष्य में 3 जनवरी को मेगा रक्तदान शिविर का अयोजन किया जाएगा। सेवादारों ने गत वर्षों में लाभ हानी की चिंता से ऊपर उठकर अबतक करीब 83 लाख लोगों को दोनों वक्त का भोजन उपलब्ध कराकर मिसाल पेश की है। अपनी स्थापना के चौथे वर्ष में प्रवेश करने उपलक्ष्य में एक विशाल मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन सांझी रसोई 3 जनवरी को करने जा रही है। इस परोपकार की मंगलमय भावनाओं से पूर्ण सेवादारों ने रक्तदान को मानव समाज के लिए आवश्यक निरूपित किया है। जिसके लिए अधिक से अधिक लोगों को रक्तदान करने की अपील की गई है।
रक्तदान से थैलेसीमिया व सिकलसेल के बच्चों को मिलता है लाभ
रक्त संबंधी अनुवांशिक बीमारियों से पीडि़त बच्चों को रक्तदान से प्राप्त रक्त के द्वारा नया जीवन मिलता है। सांझी रसोई सेवा संस्था भी थैलेसीमिया व सिकलसेल से पीडि़त बच्चों के रक्तपूर्ति के लिए रक्तदान शिविर आयोजन में रक्त संकलित कर अनुकरणीय पहल कर रही है। 27 जुलाई 2022 को सेवादारों ने रक्तदान शिविर का आयोजन कर 311 यूनिट रक्त एकत्रित कीर्तिमान स्थापित किया था। इस बार भी 111 यूनिट रक्त का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। सेवादारों ने बताया कि थैलेसीमिया व सिकलसेल से पीडि़त बच्चों को नियमित रक्त चढ़ाने की जरूरत होती है। जिसकी पूर्ति रक्तदान से प्राप्त खून से ही संभव हो पाती है। पत्रकारों से चर्चा के दौरान विष्णुकांत मिश्रा, राजेश्वर उदानिया, रुपाली सिंघई, रमित ङ्क्षसह सहित अन्य सेवादार उपस्थित रहे।