16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हमलावर मादा बाघ की जंगल में तलाश, रूट ट्रैक करने के बाद करेंगे रेस्क्यू

निगरानी के लिए एक हाथी, दो पेट्रोलिंग वाहन के साथ 10 कर्मचारी तैनात

2 min read
Google source verification

शहडोल. बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पतौर व पनपथा क्षेत्र में लगातार बाघ के हमले के मामले सामने आ रहे हैं। इसे लेकर ग्रामीणों में आक्रोश देखने मिल रहा है। हाल ही में पतौर रेंज में दो लोगों पर बाघ के हमले के बाद नाराज ग्रामीणों ने पनपथा बैरियर में विरोध प्रदर्शन किया था। ग्रामीणों की नाराजगी को देखते हुए पार्क प्रबंधन ने हमलावर मादा बाघ के रेस्क्यू का निर्णय लिया है। इसके लिए मादा बाघ की निगरानी के लिए विशेष टीम लगाई गई है। यह टीम दिन रात जंगल में पेट्रोलिंग कर रही हैं, जिससे कि हमलावर मादा बाघ की पहचान के साथ ही उसका रूट टै्रक किया जा सके। सभी आवश्यक तैयारी पूर्ण होने के बाद मादा बाघ का रेस्क्यू किया जाएगा।

हाथी के साथ वन अमला कर रहा निगरानी

पतौर रेंज में ग्रामीणों में पर हमला करने वाली मादा बाघ की निगरानी के लिए विशेष टीम लगाई गई है। इसके लिए एक हाथी, दो वाहन के साथ 10 कर्मचारियों को तैनात किया गया है। टीम की मदद से दिन रात गश्ती की जा रही है। टीम मादा बाघ की तलाश के साथ ही यह प्रयास भी कर रही है कि दोबारा ग्रामीणों पर हमला जैसी घटना न हो।

तीन से चार दिन में रेस्क्यू की तैयारी

पतौर वन परिक्षेत्राधिकारी व रेस्क्यू प्रभारी अर्पित मेराल ने बताया कि मादा बाघ के रेस्क्यू की तैयारी की जा रही है। फिलहाल वरिष्ठ कार्यालय से मादा बाघ की निगरानी के निर्देश प्राप्त हुए हैं। अभी हमलावर मादा बाघ का मूवमेंट पतौर रेंज में बना हुआ है।

दो मादा बाघ का मूवमेंट

पतौर व पनपथा रेंज की सीमा से लगे क्षेत्र में दो मादा बाघ का मूवमेंट बना हुआ है। बताया जा रहा है कि एक मादा बाघ दो शावकों के साथ पनपथा रेंज में विचरण कर रही है। वहीं एक अन्य मादा बाघ का पतौर रेंज से लगे क्षेत्र में लगातार मूवमेंट बना हुआ है। गत् दिवस कुशमहा निवासी दो ग्रामीणों पर इसी मादा बाघ ने हमला कर घायल किया था। वहीं कुछ दिन पूर्व कुशमहा से लगे क्षेत्र में महिला पर शावक के साथ घूम रही माद बाघ ने हमला किया था।