
Selection of 85 youths for employment
शहडोल. स्थानीय शासकीय इंदिरा गांधी गृहविज्ञान कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय प्रांगण में आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय कॅरियर मेला में कुल 750 बेरोजगारों ने पंजीयन कराया, जिसमें 85 युवाओं का रोजगार के लिए चयन किया गया। मेला का औपचारिक समापन कन्या महाविद्यालय की प्राचार्य उषा नीलम ने किया। इस अवसर पर मेला संयोजक एनके श्रीवास्तव, जयसिंहनगर कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य धर्मेन्द द्विवेदी, संस्कृत महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. डीबी मिश्र, डॉ. अमित निगम, जिला रोजगार अधिकारी सीमा वर्मा और मेला के प्रभारी डॉ. शमशुल हक मौजूद रहे। मेला प्रभारी ने बताया है कि 16 फरवरी को मेला में शहर के अलावा अन्य ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के युवाओं की ज्यादा सहभागिता रही।
इंजीनीयरिंग कॉलेज की समस्याओंं संबंधी विद्यार्थी परिषद ने सौंपा ज्ञापन
शहडोल. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा इंजीनियरिंग कॉलेज की समस्याओं को लेकर प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में बताया गया है कि शहडोल के इंजीनीयरिंग कॉलेज को एआईसीटीई की मान्यता नहीं मिली है। ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल का गठन नहीं किया गया है। ५५० विद्यार्थियों की बैठक व्यवस्था नहीं है। सिविल एवं इलेक्ट्रानिक्स की ब्रांच नहीं है। मांग की गई है उक्त सुविधाओं को शीघ्र उपलब्ध कराया जाए अन्यथा विद्यार्थी परिषद आंदोलन के लिए बाध्य होगी। ज्ञापन सौंपते समय प्रदेश सह मंत्री सौरभ गोले, जिला संगठन मंत्री मनोज यादव, शुभम चटर्जी, सुनील शाह, कुश जसवाल, सौरभ तिवारी सहित अन्य कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
सपाक्स ने निकला केंडल मार्च
सपाक्स संस्था के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने शनिवार को स्थानीय जय स्तंभ चौंक से केंडिल मार्च निकालकर जम्मू कश्मीर के पुलवामा मेें आतंकी हमले में शहीद हुए देश के वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। केंंडल मार्च में सपाक्स समाज व सपाक्स युवा संगठन के अलावा नगर के कई गणमान्य नागरिकों, महिलाओं एवं बच्चों ने भाग लिया।
सिंधी समाज ने दी श्रद्धांजलि
सिंध नवयुवक सेवा मंडल के तत्वावधान में स्थानीय किरन टॉकीज रोड सिंधी धर्मशाला के पास स्थित शहीद हेमू कलानी की प्रतिमा के समक्ष पुलवामा के आतंकी हमले में शहीद वीर जवानों को श्रद्धाजंलि अर्पित की गई। इसके पहले समाज के लोगों ने केंडिल मार्च निकाली। जिसमें कई लोग शामिल हुए।
Published on:
17 Feb 2019 07:10 am
बड़ी खबरें
View Allशहडोल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
