17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संवेदनशीलता: पुलिस ने सुधरवाया वॉटर कूलर, सांझी रसोई में लगवाया नया आरओ

कई दिनों से वॉटर कूलर खराब होने की वजह से बस स्टैंड में यात्री हो रहे थे परेशान

less than 1 minute read
Google source verification
संवेदनशीलता: पुलिस ने सुधरवाया वॉटर कूलर, सांझी रसोई में लगवाया नया आरओ

संवेदनशीलता: पुलिस ने सुधरवाया वॉटर कूलर, सांझी रसोई में लगवाया नया आरओ

संवेदनशीलता: पुलिस ने सुधरवाया वॉटर कूलर, सांझी रसोई में लगवाया नया आरओ
- कई दिनों से वॉटर कूलर खराब होने की वजह से बस स्टैंड में यात्री हो रहे थे परेशान
शहडोल. बस स्टैण्ड में यात्रियों के लिए पीने के लिए ठंडे पानी के लिए व्यवस्था न होने पर यात्रियों को दिक्कतें हो रही थी। नगर पालिका ने बस स्टैण्ड में ठंडे पानी की समुचित व्यवस्था न करा पाने से यात्रियों को छत में रखी टंकी से सप् लाई होने वाले गर्म पानी से प्यास बुझानी पड़ती थी। पुलिस ने संवेदनशीलता दिखाते हुए वॉटर कूलर सुधरवाया है और सांझी रसोई में नया आरओ भी लगवाया है। 13 मई के अंक में पत्रिका ने बस स्टैण्ड में ठंडे पानी की किल्लत को लेकर प्रमुखता से खबर प्रकाशित किया था। यात्रियों को गर्मी में ठंडा पानी न मिलने की खबर को पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी ने गंभीरता से लेते हुए सुधार कराया है। बताया गया कि बस स्टैंड के वॉटर कूलर का कंप्रेशर खराब था। इसके अलावा टंकी से पानी की भी सप्लाई नहीं हो रही थी। जिसका सुधार कराया गया है। इसके अलावा सांझी रसोई में नया आरओ सिस्टम लगवाया है। गौरतलब है कि बस स्टैण्ड में सैकड़ो यात्रियों का हर रोज आना-जाना बना रहता है । यात्रियों को इस भीषण गर्मी में पीने के लिए ठंडे पानी की व्यवस्था नहीं बनाई गई थी। जिससे यात्रियों को स्टैण्ड में पानी खरीद कर पीने को मजबूर होना पड़ता था। कुछ वर्षों पहले सामजसेवियों के माध्यम से वाटर कूलर लगवाया गया था लेकिन खराब हो गया था।