
Shahdol live death video Shahdol live suicide video FB live suicide
शहडोल. सोहागपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हाइवे किनारे एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पहले युवक ने सोशल मीडिया पर खुद का वीडियो बनाते हुए लाइव किया है। एक घंटे से ज्यादा समय के लाइव में युवक ने मौत का जिम्मेदार पत्नी सहित दो परिचितों को बताया है। युवक द्वारा अपना नाम नीरज गुप्ता बताया है। युवक द्वारा लाइव वीडियो में कहा गया है कि ये आखिरी बयान समझकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए, जिससे आगे कोई और नीरज गुप्ता को अपनी जान इस तरह से न गंवानी पड़े।
सिंगरौली के बरगवां गांव निवासी नीरज गुप्ता का शहर से सटे कंचनपुर हाइवे पर एक ढाबा के सामने शुक्रवार की सुबह फांसी पर लटकते शव मिला है। युवक नीरज गुप्ता ने लाइव वीडियो में कहा कि न्यायालय से विनम्र निवेदन है कि इसे मुझ नीरज गुप्ता का आखिरी बयान समझ कर दोषियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही किया जाए। युवक ने पत्नी सहित परिचितों पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। वीडियो में कहा जा रहा है कि पत्नी को बहला-फुसलाकर पहली संतान को गर्भ में ही मरवा दिया गया। इसके साथ ही मामला दबाने के लिए फर्जी तरीके से हरिजन एक्ट मामला दर्ज कराया गया।
अब संजय नामदेव अपने ही एक साथी शिवकली साकेत के साथ मिलकर पत्नी की दूसरी शादी करा रहे हैं। मृतक द्वारा बार-बार कहा जा रहा है कि अब पराकाष्ठा पार होता देख लगता है कि फांसी लगाना ही आखिरी रास्ता है। युवक ने अधिकारियों के खिलाफ भी सोशल मीडिया में लिखा है। युवक ने कहा कि इन तड़ीपार गैंग व उसके इशारे में चलने वाले आला अधिकारी भी यह भूल रहे की इस दुनिया के ऊपर भी एक न्याय तंत्र बैठा है। जहां किसी की नहीं चलती, वहां न तो कोई गवाह होता है और न ही कोई सफाई होती है। वहां सिर्फ और सिर्फ अपने अपने कर्मो के हिसाब से सजा मिलती है।
इस संबंध में शहडोल जिले के थाना सोहागपुर के थाना प्रभारी योगेश सिंह परिहार का कहना है कि मामले की जांच कराई जा रही है। सिंगरौली पुलिस को भी सूचना दी गई है। जल्द ही उचित कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
31 Jul 2021 08:18 am
बड़ी खबरें
View Allशहडोल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
