18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महानगरों में बिक रहा राजा विराट की नगरी में बना रेशम का धागा, कलेक्टर ने केंद्र का किया निरीक्षण

गांव- गांव में किया जा रहा ककून का उत्पादन

2 min read
Google source verification
 Silk thread made in the city of Raja Virat, sold in metros, collector inspected the silk production center

महानगरों में बिक रहा राजा विराट की नगरी में बना रेशम का धागा, कलेक्टर ने केंद्र का किया निरीक्षण


महानगरों में बिक रहा राजा विराट की नगरी में बना रेशम का धागा, कलेक्टर ने केंद्र का किया निरीक्षण

शहडोल . कलेक्टर अधिकारी अनुभा श्रीवास्तव ने मंगलवार को टेक्निकल ग्राउण्ड में स्थित रेशम उत्पादन केंद्र का निरीक्षण किया। यहां बने रेशम के धागे दिल्ली, कलकत्ता जैसे महानगरो में बिक रहे है। रेशम के लिए जिले में गांव-गांव में काकून की खेती को प्रोत्साहित किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने रेशम उत्पादन केंद्र में समुचित साफ-सफाई रखने के निर्देश दिये। साथ ही रेशम विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये ताकि रेशम उत्पादन के लिये जिले के किसान आगे आकर रेशम विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ उठा सकें। कलेक्टर ने यह भी निर्देश दिये कि रेशम केंद्र में धागा तैयार करने वाली महिलाओं के पारिश्रमिक का भुगतान समय पर किया जाये। निरीक्षण के
दौरान सहायक संचालक रेशम ने कलेक्टर को अवगत कराया गया कि जिले में लगभग आठ गांवों के किसानों द्वारा रेशम कीटों का पालन किया जा रहा है तथा ककून का उत्पादन किया जा रहा है। उन्होने बताया कि रेशम उत्पादन केंद्र में धागा निकालने के कार्य में 11 महिलाएं लगी हैं । जिन्हें 450 रु पये की राशि प्रतिकिलो धागा निकालने के लिये पारिश्रमिक दिया जा रहा है।

जेम फालोअप वर्कशाप का आयोजन रीवा में 28 को
.महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र राधिका खुसरो ने बताया कि निर्माताओं एवं विक्रेताओं का पंजीयन जेम पोर्टल में किये जाने हेतु 28 सितम्बर को अपरान्त 2 बजे वृंदावन गार्डन मार्तण्ड स्कूल के पास रीवा में जेम फालोअप वर्कशाप का आयोजन किया जा रहा है। उन्होने जिले के निर्माताओं एवं विक्रेताओं से अनुरोध किया है कि उक्त वर्कशाप में आधार नम्बर, मोबाईल नम्बर जो आधार से रजिस्टर्ड हो, ईमेल आईडी, पेन नम्बर, दो वर्ष का आईटीआर, जीएसटीएन नम्बर सहित उपस्थित होकर जेम पोर्टल में पंजीयन करना सुनिश्चित करें।

दिव्यांगों, बुजुर्गों के लिये मतदान केन्द्रों में विशेष व्यवस्था रहेगी
कलेक्टर अनुभा श्रीवास्तव ने विधानसभा निर्वाचन 2018 में मतदान केन्द्रों में दिव्यांगों, बुजुर्गों और गर्भवती महिलाओं के लिये विशेेष व्यवस्थाएं रहेंगी। दिव्यांगों के लिये सभी मतदान केंद्रों मेें रैम्प, शौचालय,, व्हीलचेयर एवं समुचित प्रकश व्यवस्था रहेगी ताकि मतदान केन्द्रों मतदान करने आने वाले मतदाताओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।