शहडोल. रेलवे स्टेशन में ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों की प्यास बुझाने रोटरी क्लब व सत्य सांई सेवा समिति के सदस्य एक माह से सेवा दे रहे हैं। ट्रेन के रुकते ही हर एक बोगी के पास पहुंचकर यात्रियों को पानी पिला रहे हैं। सेवा में लगे सदस्य स्वयं ही स्टेशन परिसर में पानी की व्यवस्था करते हैं। इसके बाद ट्रेन के आने का इंतजार करने वाले यात्रियों के साथ ही ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के पास तक पहुंचकर उनकी प्यास बुझाते हैं। रोटरी क्लब व सत्य सांइ सेवा समिति कई वर्षों से गर्मी के दिनो में रेलवे स्टेशन परिसर में लोगों की प्यास बुझाने सेवा दे रही है। शुक्रवार की सुबह जैसे ही रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 में इंदौर बिलासपुर ट्रेन आकर रुकी वैसे ही यहां सेवा दे रहे सत्यप्रकाश राजवानी, प्रशांत नामदेव व उनके साथी पानी लेकर दौड़ लगा दी और एक-एक बोगी के पास पहुंचकर लोगों को शीतल जल उपलब्ध कराया। समिति के सदस्यों ने बताया कि यह उनकी दिनचर्या में शामिल हो गया है। अलग-अलग शिफ्ट में सेवा देने वालों की ड्यूटी लगाई जाती है। नित्य सुबह से देर शाम तक अलग-अलग टीम सेवा देती है।