
कटनी से नागपुर तक सीधी ट्रेन चलाने अब होगा सर्वे
शहडोल. नागपुर तक सीधी ट्रेन चलाने अब जल्द ही सर्वे होगा। सासंद हिमाद्री सिंह ने कटनी से बिलासपुर होकर नागपुर तक ट्रेन चलाये जाने के संबंध में रेलमंत्री से बात की है। सांसद की मांग पर रेलमंत्री ने अधिकारियों को सर्वे कराने के लिए निर्देशित किया है। रेलवे कनेक्टिविटी पर अधिकारी रिपोर्ट तैयार करके रेल मंत्री को देंगे। सांसद ने बताया कि रेलमंत्री से नागपुर तक ट्रेन चलाये के जाने के संबंध में चर्चा के साथ समस्याओं को भी गिनाया। उन्होने बताया कि नागपुर तक ट्रेन चलाये जाने की मांग क्षेत्र के लोग काफी समय से कर रहे हैं। ट्रेन नहीं चलने से लोग परेशान हैं। रेलमंत्री ने भी गंभीरता से बात सुना है और अधिकारियों को निर्देशित किया है।
नागपुर तक ट्रेन चलने से लोगों सहित व्यापारियों को काफी राहत मिलेगी। नागपुर तक ट्रेन चलने से लोग इलाज, व्यापार सहित अन्य गतिविधियां आसानी से कर सकेंगे। अभी ट्रेन नहीं चलने से लोगों को काफी परेशानियों का सामाना करना पड़ रहा है। आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को जहां काफी परेशानी हो रही है तो व्यापारिक गतिविधियां भी प्रभावित होती है। शहडोल से हर दिन मरीज इलाज कराने नागपुर जाते हैं लेकिन सीधी कोई ट्रेन नहीं है।
बुढार. दक्षिण पूर्व मध्य बिलासपुर-कटनी के मध्य एक भी यात्री ट्रेन का परिचालन नहीं किये जाने से यात्रियों को वर्तमान समय पर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, वही व्यापारिक कारोबार व्यवसायियों का प्रभावित हो रहा है। कोरोना वायरस संक्रमण के कारण रेल मंत्रालय द्वारा यात्री ट्रेनों के परिचालन को बंद कर दिया गया था। छह माह गुजर जाने के बाद अब रेल मंत्रालय के द्वारा यात्री ट्रेन के परिचालन नहीं होने से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए परेशानी बढ़ गई है। उनकी हालत निजी या प्राइवेट वाहनों में करने योग्य नहीं है। ऐसी स्थिति में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर - कटनी में ट्रेन की तर्ज पर कम से कम एक यात्री ट्रेन लगभग दो सौ किलोमीटर के मध्य चलाया जाना चाहिए। शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद हिमाद्री सिंह ने केंद्रीय रेल मंत्री को पत्र प्रेषित कर के साथ वर्चुअल माध्यम में बात करते हुए समस्याएं रखी हैं।
Published on:
27 Sept 2020 12:31 pm
बड़ी खबरें
View Allशहडोल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
