31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस शहर की 15 फुट चौड़ी सडक़ शाम तक हो जाती है 8 फुट की, बेतरतीब पार्किंग से बढ़ी परेशानी

पार्किंग स्थल न होने से सडक़ किनारे खड़े हो रहे वाहन, हर दिन जाम में फंसते हैं लोग

3 min read
Google source verification
इस शहर की 15 फुट चौड़ी सडक़ शाम तक हो जाती है 8 फुट की, बेतरतीब पार्किंग से बढ़ी परेशानी

इस शहर की 15 फुट चौड़ी सडक़ शाम तक हो जाती है 8 फुट की, बेतरतीब पार्किंग से बढ़ी परेशानी

शहडोल. शहर में पार्किंग की व्यवस्था न होने से आए दिन जाम की स्थिति निर्मित हो रही है। व्यापारी से लेकर आमजन शहर के प्रमुख मार्गों की सडक़ों पर लगने वाले जाम से परेशान हो रहे हैं। 15 फुट की सडक़ शाम होते तक 8 से 10 फुट में सिमट जाती है। जिसका प्रमुख कारण पार्किंग स्थल न होना व व्यापारी अपनी दुकान सडक़ों तक सजा लेते हैं व दुकान के सामने वाहनों की पार्किंग होने से सडक़ सिमट जाती है। शहर के न्यू गांधी चौक से परमट तक, पुराने गांधी चौक से सब्जी मंडी तक व नया गांधी चौक से गंज तक आए दिन जाम की स्थिति बनती है। इस मार्ग में त्यौहार के सीजनों में समस्या और भी बढ़ जाती है। नगरपालिका की तरफ से सडक़ चौड़ीकरण करने के लिए जगह-जगह बोर्ड लगाए गए हैं, लेकिन अभी तक इस पर कार्रवाई शुरू नहीं की गई। इन सडक़ों को पहले वन वे भी किया गया था, जिससे कुछ हद तक लोगों को जाम से निजात मिला था, लेकिन यह पहल ज्यादा दिनों तक नहीं चल सकी, और स्थिति फिर वैसी हो गई।
सिमट जाती है सडक़
शहर के आहूजा मार्केट से परमट तक सडक़ की चौड़ाई 15 फुट है, यहां से आसानी से वाहनों का आवागमन हो सकता है, लेकिन व्यापारियों के द्वारा आगे बढ़ाकर दुकान सजाने व दुकान के सामने वाहन खड़े होने से यह सडक़ 8-10 फुट में सिमट जाती है। इसके अलावा हाथ ठेला व फुटपाथ पर दुकान सजने के कारण जाम की स्थिति बनती है। इसी तरह की समस्या पुराना गांधी चौक से सब्जी मंडी व नया गांधी चौक से गंज तक की है। इसके अलावा सिंधी मार्केट,गढ़ी बाजार का भी यही हाल है।
पार्किंग स्थल पर कमर्शियल उपयोग
शहर के मोहनराम मंदिर के सामने पूर्व में पार्किंग भी निर्धारित की गई थी। बाजार को वनवे करके यहां पर वाहनों को खड़ा कराया जाता था लेकिन पिछले लंबे समय से यहां पर कमर्शियल उपयोग किया जा रहा है। मेला और कई आयोजन कराए जा रहे हैं। इसकी वजह से पार्किंग स्थल के आसपास भीड़ बढ़ जाती है और पार्किंग का उपयोग नहीं कर पाते हैं। पूर्व में भी अधिकारियों ने पार्किंग को लेकर दिशा निर्देश दिए थे लेकिन कोई प्रभावी नतीजा नहीं निकला। गिनती के ही वाहन यहां पर खड़े हो रहे हैं।
बड़े वाहनों के प्रवेश को करना होगा वर्जित
व्यापारियों की माने तो व्यस्ततम सडक़ों पर भीड़ व जाम से निजात पाने के लिए चार पाहिया वाहनों का प्रवेश वर्जित करना होगा, इसके साथ ही नगरपालिका को वाहन पार्किंग के लिए व्यवस्था बनानी होगी। प्रमुख तिरहा चौराहों पर यातायात पुलिस की तैनाती सुनिश्चित करनी होगी। जिससे जाम की स्थिति निर्मित होते ही उसे कंट्रोल किया जा सके। समय-समय पर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करने की भी जरूरत है।
---
काफी समय पहले सडक़ चौड़ी करण के लिए बार्ड लगाया गया था, लेकिन उसमें कार्रवाई नहीं हुई। सडक़ में आए दिन जाम की स्थिति बनती है। मार्केट एरिया में पार्किंग भी नहीं है।
अभिषेक जैन, व्यापारी
---
चारपहिया वाहनों को मार्केट एरिया में प्रवेश नहीं होना चाहिए, मालवाहक सडक़ों पर खड़े होने से भी जाम की स्थिति बनती है। शहर के प्रमुख मार्गों में यातायात पुलिस की तैनाती होनी चाहिए।
संजय रोहरा, व्यापारी
---
नगर पालिका को सडक़ चौड़ीकरण का कार्य कराना चाहिए, सडक़ों का अतिक्रमण मुक्त कराने की जरूरत है। व्यस्ततम वाली सडक़ों को वन वे कर देने से जाम से निजात मिल सकती है।
अशोक मोटवानी, व्यापारी
---
सडक़ों को व्यवस्थित करने नगरपालिका के साथ रोड सेफ्टी की मीटिंग की जाएगी। व्यापारियों को दुकान आगे न बढ़ाने व चार पहिया वाहनों को मार्केट एरिया में प्रवेश से वर्जित करने समझाइश दी जाएगी।
मुकेश दीक्षित, डीएसपी, यातायात
----
व्यापारियों रोड तक बढ़े हुए शेड को हटाने व सडक़ किनारे से सब्जी की दुकानों को अंदर लगाने अनाउंसमेंट कर बता दिया गया है, जल्द ही कार्रवाई कर सडक़ों व्यवस्थित कर दिया जाएगा।
अक्षत बुंदेला, सीएमओ, नपा
----
सडक़ों से अतिक्रमण हटाने के लिए मैने कई बार नगपालिका सीएमओ को कहा है, अब तक कार्रवाई क्यों नहीं कर पा रहे इसकी जानकारी लेती हूं। व्यवस्ततम सडक़ों को व्यवस्थित करने की कार्रवाई की जाएगी।
वंदना वैद्य, कलेक्टर

Story Loader