
शहडोल- पूजा वस्त्रकार शहडोल संभाग की पहली इंटरनेशनल क्रिकेटर हैं, पूजा ने अभी हाल ही में साउथ अफ्रीका दौरे से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया। और शानदार खेल भी दिखाया। उसी का नतीजा है कि अब पूजा को एक बार फिर से ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए टीम इंडिया में सेलेक्ट किया गया है। झूलन गोस्वामी चोटिल हैं जिसकी वजह से वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से बाहर हैं। ऐसे में युवा पूजा वस्त्रकार से टीम मैनेजमेंट, कोच, कप्तान और उनके फैंस को उनसे बहुत उम्मीद होगी। और उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने की चुनौती पूजा के सामने होगी।
पूजा के कोच आशुतोष श्रीवास्तव का भी यही कहना है कि पूजा की असली अग्निपरीक्षा तो अब शुरू हुई है। लोगों की उम्मीदों पर लगातार खरा उतरना, मैच दर मैच बेहतर खेल दिखाकर टीम में अपनी जगह
पक्की करना। इसके लिए पूजा को अभी कड़ी मेहनत करनी है।
पूजा की असली परीक्षा तो अब है : आशुतोष
पूजा वस्त्रकार के कोच आशुतोष श्रीवास्तव पूजा की इस सफलता से काफी खुश हैं, क्योंकि पूजा को क्रिकेट की बेसिक ट्रेनिंग आशुतोष श्रीवास्तव ने ही दी है। या यूं कहें कि पूजा को क्रिकेट की एबीसीडी आशुतोष श्रीवास्तव ने ही सिखाई है। खास बातचीत में कोच आशुतोष श्रीवास्तव कहते हैं कि हर कोच की ख्वाहिश होती है, कि उसका सिखाया हुआ खिलाड़ी इंटरनेशनल लेवल पर खेले, बेहतर प्रदर्शन करे, और अगर वो खिलाड़ी बेहतर खेल दिखाकर इंटरनेशनल लेवल पर आ जाए तो उससे बड़ी खुशी और क्या होगी। मेरे पास कोचिंग के लिए हमेशा लड़के ही आते थे।
लेकिन मैंने भी नहीं सोचा था कि मेरे पास कोई लड़की क्रिकेट सीखने आएगी। लेकिन इसका डिवोशन इसे आगे लेकर गया। कोच का मानना है कि पूजा की असली अग्निपरीक्षा अब शुरू हुई है। क्योंकि पूजा तो अभी इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए सेलेक्ट हुई हैं, अभी टीम इंडिया के साथ एक ही दौरा हुआ है। मैच दर मैच पूजा से बेहतर खेल की उम्मीद लोगों को रहेगी। और फैंस, सेलेक्टर्स, कप्तान के भरोसे पर अब पूजा को लगातार खरा उतरना होगा।
Published on:
01 Mar 2018 03:28 pm
बड़ी खबरें
View Allशहडोल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
