29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पानी का संरक्षण एवं संवर्धन कर पानीदार बनाने का काम कर रही सरकार

जिले में चार हजार से अधिक जल संरचनाओं का किया जा रहा संरक्षण एवं संवर्धन

2 min read
Google source verification

शहडोल. जिले के ब्यौहारी जनपद पंचायत अन्तर्गत ग्राम पंचायत टिहकी में जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत आयोजित जन चौपाल का आयोजन किया गया। जन चौपाल को सम्बोधित करते हुए प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि प्रदेश सरकार पानी का संरक्षण एवं संवर्धन कर पानीदार बनाने का काम कर रही है। जल गंगा संवर्धन अभियान प्रदेश के हर गांव में जन अभियान बन गया है। ऐसा करके हम धरती के कोख से अपने उपयोग में लिए जाने वाले जल को पुन: धरती के कोख में पहुंचा सकेंगे। उन्होंने कहा कि जीवन का पहला सुख निरोगी काया है, सभी लोग निरोगी रहें, इसके लिए सरकार निरोगी काया अभियान चलाकर घर-घर सर्वे कराकर रोगियों की पहचान कर रही है, जिससे आमजन को गंभीर बीमारियों से बचाया जा सके। शहडोल जिला इस अभियान में तीसरे स्थान पर है, जिसके लिए जिला प्रशासन तथा सीएमएचओ डॉ. राजेश मिश्रा को बधाई दी।

जन चौपाल को संबोधित करते हुए विधायक ब्यौहारी शरद कोल ने कहा कि मैंने बचपन में देखा है कि गांव के तालाब, कुआं, बावड़ी में कभी पानी की कमी नहीं होती थी। सभी जगह साल भर पानी भरपूर मात्रा में रहता था, लेकिन अब इस दौर में कुआं, तालाब एवं बावड़ी का पानी गर्मी का सीजन आते ही सूख जाता है। उन्होंने कहा कि हमें आसपास के तालाब, कुआं, बावड़ी सहित अन्य जल संरचनाओं को बचाना होगा। उनकी साफ सफाई कर उनका जीर्णाेद्धार करना होगा। कलेक्टर डॉ.केदार सिंह ने जल गंगा संवर्धन अभियान के प्रगति की जानकारी देते हुए बताया कि जिले में चार हजार से अधिक जल संरचनाओं का चयन किया गया है। एक तिहाई कार्य प्रारंभ किए जा चुके हैं, लगातार जल चौपाल लगाकर लोगों को सहभागी बनाया जा रहा है ।

आंतकवाद को जन्म देता है पाकिस्तान

उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तान पर सख्त बयान दिया। उन्होंने पाकिस्तान को आतंकवाद की फैक्ट्री बताते हुए कहा कि पाकिस्तान एक ऐसा देश है जो दशकों से आतंकवाद को जन्म देता आ रहा है।

Story Loader