नगर के वार्ड क्रमांक 27 में चल रहा सीवर लाइन का काम, सडक़ पर बह रहा पानी
शहडोल. नगर में चल रहा सीवर लाइन का काम वार्ड वासियों के लिए समस्या का सबब बना हुआ है। वार्डों की संकरी गलियों में सीवर लाइन खुदाई के दौरान आए दिन जलापूर्ति के लिए बिछाई गई पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो रही हैं। इससे लोगों के घरों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है। पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने की वजह से प्रतिदिन सैकड़ो गैलन पानी व्यर्थ में बह रहा है। इसके लिए ठेकेदार द्वारा कोई समुचित व्यवस्था नहीं बनाई जा रही है।
पाइप लाइन में सुधार के बाद भी लोगों के घरों में समुचित जलापूर्ति नहीं होने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वर्तमान में कंपनी द्वारा नगर के वार्ड क्रमांक 27 व इससे लगे क्षेत्र में सीवर लाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा है। इसके लिए मशीन के साथ मजदूरों के माध्यम से खुदाई कराई जा रही है। मशीनों से खुदाई की वजह से नल कनेक्शन क्षतिग्रस्त हो रहे हैं और जलापूर्ति प्रभावित हो रही है।
स्थानीय रहवासियों की माने तो आए दिन नल कनेक्शन की पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो रही है। इससे घरों तक समुचित जलापूर्ति नहीं हो पा रही है। संबंधित ठेकेदार को कई बार बोलने के बाद सुधार कार्य हो रहा है। इस दौरान लोगों को पीने के पानी के लिए परेशान होना पड़ता है। हर दिन 8-10 पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो रही है। इससे बड़ी मात्रा में पानी भी व्यर्थ में बह रहा है।
नगर के वार्ड क्रमांक 27 के ईदगाह के पास रविवार की सुबह पाइप लाइन फूटने की वजह से बड़ी तादाद में पानी व्यर्थ में बह गया। स्थानीय लोगों की माने तो ठेकेदार द्वारा पाइप लाइन में सुधार कार्य कराया जा रहा है, लेकिन समस्या अभी भी बनी हुई है। सुधार कार्य के बाद भी एयर लेने की वजह से नल से पानी नहीं आ रहा है। इससे लोगों को पीने का पानी नहीं मिल पा रहा है।
सीवर लाइन कंपनी को कहा गया है कि जहां पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो रही है, उसमें तत्काल सुधार कराया जाए, जिससे लोगों को परेशानी न हो।
अक्षत बुंदेला, सीएमओ शहडोल