
देर रात दूसरे छात्रावास में पहुंचे छात्र,गोहपारू अंतर्गत बरदौहा आदिवासी छात्रावास की घटना
शहडोल. जनपद पंचायत गोहपारू अंतर्गत आदिवासी छात्रावास में पदस्थ चौकीदार ने देर रात जमकर हंगामा मचाया। इससे परेशान होकर अधीक्षक ने बच्चों को छात्रावास से निकालकर चुहिरी स्थित छात्रावास पहुंचाया। यहां कडकड़़ाती ठंड में बच्चों ने जमीन में सोकर रात गुजारी। मामले की शिकायत अधीक्षक ने जनजातीय कार्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से की है। साथ ही कलेक्टर डॉ केदार सिंह ने भी विभागीय अधिकारियों से जानकारी ली है। जानकारी के अनुसार गोहपारू के ग्राम पंचायत भर्री स्थित बरदौही आदिवासी छात्रावास में पदस्थ चौकीदार ने मंगलवार की शाम से ही हंगामा करने लगा था। छात्रावासी अधीक्षक पन्ना लाल सिंह ने बताया कि भृत्य बच्चों के साथ अभद्रता कर रहा था, जब उन्होने इसका विरोध किया तो उस पर भी हमले का प्रयास किया। छात्रावास में रखा सामान भी फेंक दिया। अधीक्षक की माने तो वह पिछले कई दिनो से नशे की हालत में ऐसी घटना को अंजाम दे रहा है। चौकीदार के उत्पाम से तंग आकर अधीक्षक ने 25 बच्चों को रात में ही चुहिरी गांव में बने छात्रावास पहुंचाया, छात्रों ने जमीन पर लेटकर पूरी रात बिताई। जानकारी होने पर कलेक्टर डॉ केदार सिंह ने जिला शिक्षा अधिकारी के साथ ही जनजातीय कार्य विभाग से घटना के संबंध में जानकारी मांगी है।
Published on:
12 Dec 2024 11:57 am

बड़ी खबरें
View Allशहडोल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
