शहाडोल. पुलिस अधीक्षक के दफ्तर में मंगलवार की सुबह एक कब्र बिज्जू के घुसने से अफरा तफरी का माहौल निर्मित हो गया। जिसकी जानकारी एसपी कार्यालय में पदस्थ पुलिस कर्मियों ने तत्काल वन विभाग को दी। कुछ ही देर में वन विभाग की टीम एसपी दफ्तर में पहुंचकर रेस्क्यू करते हुए कब्र बिज्जू को पकड़ जंगल में छोड़ दिए। मिली जानकारी में सुबह एसपी कुमार प्रतीक के ऑफिस आने से पहले चेंबर को व्यवस्थित किया जा रहा था। इसी दौरान कब्र बिज्जू के दिखने से कुछ देर के लिए पुलिस कर्मी दहशत में आ गए, जिसकी जानकारी एसपी सहित वन विभाग को दी गई। जिसे वन कर्मियों ने सुरक्षित पकड़ लिया।