केंद्रीय चिकित्सालय का हुआ सधन निरिक्षण
शहडोल. बिलासपुर मुख्यालय से प्रमुख चिकित्सा सेवाएं डॉ. एमटी टिकास ने सोहागपुर क्षेत्र का दौरा किया। सोहागपुर क्षेत्र के महाप्रबंधक शंकर नागाचारी के नेतृत्व में प्रबंधन के अधिकारियों ने स्वागत किया गया। डॉ. एमटी टिकास ने केंद्रीय चिकित्सालय का सधन निरीक्षण किया। सोहागपुर क्षेत्र के महाप्रबंधक शंकर नागाचारी, केंद्रीय चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. यूएस साठे, डॉ. बीझा के साथ पूरी टीम मौजूद रही। निरीक्षण के बाद डॉ. एमटी टिकास के द्वारा लिखी गई पुस्तक हृदय रोग से कैसे बचें एवं तनाव मुक्त जीवन शैली में आप स्वस्थ कैसे रहे का विमोचन का किया गया। इस दौरान डॉ. एमटी विकास, महाप्रबंधक शंकर नागाचारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. यूएस साठे रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. एम टी टिकास ने कहा कि पिछले साल एसईसीएल के क्षेत्रीय अस्पताल में कर्तव्य निभा कर आप लोगों के बीच में व्यसन मुक्ति अभियान चला रहा हूं। वैसे इस अभियान को अमूर्त रुप से मूर्त स्वरूप मिला। उन्होंने कहा कि केवल शिक्षा की कमी तथा व्यसना धीन हुए मेरे कामगार के सर्वांगीण विकास तथा उत्कर्ष के लिए व्यसन मुक्ति अभियान यह थोड़ा सा प्रयत्न मैं मेरे मित्रों के साथ कर रहा हूं। यह पुस्तक तनावमुक्त जीवन शैली के खिलाफ हमारी मुहिम का महत्वपूर्ण हिस्सा है। महाप्रबंधक शंकर नागाचारी ने कहा कि डॉ. एमटी टिकास के नेतृत्व में कोरोना काल के दौरान कोल इंडिया की सभी अस्पतालों में इलाज की बेहतरीन सुविधाएं कोयला कर्मचारियों के साथ-साथ आम नागरिकों को भी मिली। उनके नेतृत्व में मुश्किल परिस्थितियों में भी स्वास्थ्य सेवाएं अनवरत निरंतर कोयला श्रमिकों को मिलती रही। वहीं डॉ. यूएस साठे ने कहा कि तनाव मुक्ति जीवन शैली से बचने के लिए इस पुस्तक में सब कुछ बता दिया है अपने जीवन का अनुभव उन्होंने इस पुस्तक में साझा किया है। हम सभी को यह पुस्तक पढ़ कर उस से सीख लेनी चाहिए। इस मौके पर केंद्रीय चिकित्सालय के चिकित्स डॉ. बीड झा, डॉ. पीयूष सिंह, डॉ. दीपक पराड़कर, डॉ. सदफ फार्मासिस्ट, शैलेंद्र शर्मा, अनिल रुचंदानी, वेलफेयर कमेटी के सदस्य पैरामेडिकल स्टाफ प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
ऑटो एनालाइजर मशीन की मिली सौगात
सोहागपुर क्षेत्र के दौरे पर आए प्रमुख चिकित्सा सेवाएं डॉ. एम टी टिकास द्वारा केंद्रीय चिकित्सालय को ऑटो एनालाइजर मशीन की सौगात दी गई। उनके द्वारा लैब में इस मशीन का शुभारंभ किया गया। शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ऑटो एनालाइजर मशीन मिल जाने के बाद अब कोयला कर्मचारियों को गंभीर बीमारियों की बाहर जांच बाहर नहीं जाना पड़ेगा।