चिन्हित बच्चों का किया जाएगा टीकाकरण
शहडोल- 7 से 18 दिसम्बर तक चलने वाले इंद्रधनुष मिशन के अंतर्गत जिले के चिन्हित सभी बच्चों का टीकाकरण करने के निर्देश कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य ने सीएमएचओ को दिए हैं। कलेक्टर ने कहा है कि शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के मैदानी अधिकारी-कर्मचारी एक-एक बच्चे को चिन्हित करें तथा सभी चिन्हित बच्चों का टीकाकरण कराएं। कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं कि इंद्रधनुष मिशन तृतीय चरण में गांव के छूटे हुए बच्चों का टीकाकरण कराएं।
कलेक्टर ने उक्त निर्देश इंद्रधनुष मिशन के तृतीय चरण की तैयारियों के संबंध में दिए। कलेक्टर ने कहा कि दस्तक अभियान का प्रभावी क्रियान्वयन अधिकारी सुनिश्चित कराएं। उन्होंने कहा कि दस्तक अभियान के अंतर्गत आगामी 6 दिवस में समुचित ऑपरेशन कराएं तथा जानकारी मुहैया कराएं। उन्होने कहा कि 6 दिवस में समुचित कार्यवाहियां नहीं होने पर संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर ने यह भी निर्देश दिए कि स्पर्श अभियान का सभी बीएमओ अपडेशन कराएं।
उन्होने कहा कि इंद्रधनुष, दस्तक और स्पर्श अभियान का प्रभावी क्रियान्वयन होना चाहिए। बैठक में कलेक्टर ने बताया कि जिला चिकित्सालय की व्यवस्थाओं की मॉनीटरिंग के लिए डिप्टी कलेक्टर सतीश राय की नियुक्ति कर दी गई है, सतीश राय जिला चिकित्सालय के व्यवस्थाओं के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।
------------------------
प्रांतीय सम्मेलन पर किया मंथन
शहडोल - अखिल भारतीय भ्रष्ट्राचार संगठन की संभागीय इकाई की सोमवार को पुस्तकालय सभागार में बैठक आयाजित की गई। जिसकी अध्यक्षता राजेश निगम ने किया। बैठक में शहडोल, उमारिया अनूपपुर जिले के पदाधिकारी उपास्थित रहे। जिसमे प्रंातीय सम्मेलन के आयोजन पर गहन विचार-विमर्श किया गया। इसके साथ ही सीबीएम रिलायंस प्रोजेक्ट जो पाइप लाइन से गैस को फूलपुर ले जा रहे है। उसका लाभ शहडोल में दिया जाए। इसके लिए जिले के घरेलू उपभोक्ताओं को पाइप लाइन से गैस की सप्लाई दी जाए। इसके लिए जन जागरण अभियान चलाए जाने का निर्णय लिया गया है। बैठक में नागपुर तक ट्रेन चलाने के लिए भी मंथन किया गया। शहर में चल रही सिटी वस की उपयोगिता पर चर्चा की गई। इस बैठक में राजीव श्रीवास्तव, जावेद खान, नितिन भटनागर, राजीव चतुर्वेदी, हामिद खान और समीम सिद्दीकी मौजूद रहे। अगली बैठक 10 दिसम्बर रविवार को आयोजित होगी।