17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रक चालकों की हड़ताल का शहडोल में भी दिखने लगा असर

2 रुपए प्रतिकिलो मंहगी हुई प्याज, जारी रही हड़ताल तो अन्य सब्जियों पर पड़ेगा असर

2 min read
Google source verification
Truck drivers strike also affected Shahdol

ट्रक चालकों की हड़ताल का शहडोल में भी दिखने लगा असर

शहडोल। प्रदेश में चल रही ट्रक चालकों की हड़ताल का असर अब शहडोल की सब्जी मंडी में दिखने लगा है। भले ही व्यापारी प्रदेश के बाहर से सब्जियां न मंगा रहे हों लेकिन जबलपुर, भोपाल में स्टॉक सीमित होने से आगे इसका सीधा असर क्षेत्र की सब्जी व फल मंडी में देखने मिलेगा। वर्तमान में प्याज के दाम 2 रुपए तक बढ़ गए हैं, जिसका प्रमुख कारण ट्रक चालकों की हड़ताल बताई जा रही है।
स्थानीय व्यापारियों की माने तो शहडोल सब्जी मंडी में प्याज मुख्यत: जबलपुर मंडी से आती है। प्रदेश व्यापी हड़ताल से जबलपुर मंडी में पर्याप्त सब्जी की खेप नहीं पहुंच रही है। स्टॉक कम हो गया है, तो थोक व्यापारी दाम बढ़ाकर प्याज दे रहे हैं। प्याज के थोक के दाम पहले 14 रुपए तक थे, लेकिन अब 16 से 17 रुपए प्रतिकिलो हो गए हैं। शहडोल में फुटकर व्यापारी 20 से 25 रुपए प्रतिकिलों प्याज बेच रहे हैं। बताया जा रहा है कि अगले दो दिन और हड़ताल चलती है तो व्याज के दाम और बढ़ेगे साथ ही अन्य सब्जियों और फलों के दाम भी आसमान पर पहुंच सकते हैं।

अभी इन जगह से आ रहीं सब्जियां
सब्जी शहर जहां से मंगाई जा रही
आलू आगरा
टमाटर सागर और जबलपुर
शिमला मिर्च बिलासपुर
लहसुन उज्जैन
फल कटनी, जबलपुर
प्याज जबलपुर

---हड़ताल से अभी सिर्फ प्याज के दामों में बढ़ोत्तरी हुई है। आगे भी यदि हड़ताल जारी रही तो इसका असर अन्य सब्जियों पर भी पड़ेगा।
धर्मेंद्र पटेल
सब्जी व्यापारी।

......................................................................................................
मां के जन्मदिन पर बुजुर्गों के लिए भेंट की व्हीलचेयर
शहडोल। बुढ़ार नगर के प्रतिष्ठित डॉक्टर अशोक कुमार जैन ने अपनी माता शांति बाई जैन के 87 वें जन्मदिन पर बुढ़ार रेलवे स्टेशन प्रबंधन को फोल्डिंग व्हीलचेयर भेंट की है, ताकि स्टेशन पर आने-जाने वाले बुजुर्गों व असहाय को इसका लाभ मिल सकेगा।
इस मौके पर बुढ़ार स्टेशन प्रबंधक सतेंद्र सिंह, रेल रोको आंदोलन समिति के अध्यक्ष पवन चमडिय़ा, रोहणी प्रसाद गर्ग, प्रशांत जैन, कमलेश जैन, कल्याण चंद, रिषभ जैन, अंचल जैन, आनंद बारी, निजामुद्दीन, अमित सहित अन्य लोग मौजूद रहे।