
Two to three light charges to a patwari
शहडोल. जिले में पटवारियों की कमी का खामियाजा किसानोंं को भगतना पड़ रहा है। लंबे अर्से से पटवारियों की कमी बनी हुई है, पटवारियों की कमी के कारण किसानों के जमीन संबन्धी कामकाज बुरी तरह से प्रभावित हो रहे हैं। बताया गया है कि जिल में कुल 403 पटवारी हल्कों के बीच वर्तमान समय में 261पटवारियों के भरोसे राजस्व विभाग का कामकाज चलाया जा रहा है और इन पटवारियों को एक हल्के से लेकर तीन तीन हल्कों के साथ लगभग 10-10गांवों का जिम्मा दिया गया है, जिससे पटवारियों के ऊपर अतिरिक्त कार्य के भार के साथ ही एक हल्के से दूसरे हल्के और तीसरे हल्के का काम काज देखना मुश्किल हो रहा है। बताया गया है कि अभी लगभग 6 महीने पहले शासन द्वारा 250 पटवारियों के पद स्वीकृत किए गए थे, इसके बाद राजस्व विभाग ने लगभग 11 पटवारियों की पदस्थापना की लेकिन इसके बाद भी जिले में पटवारियों की कमी बनी हुई है। पटवारियों को राजस्व विभाग के कामकाज के अलावा जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, जमीनों के सीमांकन, किसानों की श्रृण पुस्तिका और मुआवजे की राशि का वितरण के अलावा फसलों की नुकसानी का सर्वे के अलावा अन्य राजस्व संबन्धी कामकाज संभालना पड़ता है। लेकिन पटवारियों के ऊपर अतिरिक्त कामकाज का भार होने से किसानों सहित राजस्व विभाग के कामकाज प्रभावित हो रहे हैं।
जिले में कुल 29 सर्किल-
जानकारी में बताया गया है कि जिले में कुल 29 राजस्व सर्किल बनाए गए हैं जहां पर हर सर्किल में आरआई की पदस्थानपा की गई है। जिले में कुल 39 राजस्व निरीक्षकों की स्वीकृति शासन द्वारा की गई है, जिनमें से 29 राजस्व निरीक्षकों को सर्किल का प्रभार दिया गया है। बताया गया है कि 10 राजस्व निरीक्षकों को भू अभिलेख के अलावा नजूल औरडावर्सन में पदस्थ किया गया है।
फैक्ट फाइल-
यह है स्थिति
जिले में कुल राजस्व गांव-886
कुल ग्राम पंचायत -394
जिले में कुल पटवारी हल्के-403
कुल पटवारियों के पद- 261
कुल सर्किल-29
कुल राजस्व निरीक्षक- 39
पटवारियों की कमी
जिले में कुल 403 पटवारी हल्कों में से शासन द्वारा 261 पटवारियों के पद स्वीकृत किए गए हैं। पटवारियों की कमी के कारण एक पटवारी को एक से तीन पटवारी हल्कों का प्रभार दिया गया है। पटवारियों की कमी के कारण कामकाज प्रभावित होना स्वाभाविक है। इस बारे में शासन को पत्राचार किया गया है।
प्रदीप मोगरे
एसएलआर
कलेक्ट्रेट शहडोल
Published on:
08 Sept 2019 06:00 am
बड़ी खबरें
View Allशहडोल
ट्रेंडिंग
