31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video Story – हाईस्कूल के 5 छात्रों ने प्रदेश की मेरिट लिस्ट में बनाई जगह

हाईस्कूल में 5 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी, हायरसेकेण्ड्री का 24 फीसदी घट गया परीक्षा परिणाम10वीं व 12वीं की परीक्षा में शामिल कुल 23104 विद्यार्थियों में से 14008 विद्यार्थी उत्तीर्ण

less than 1 minute read
Google source verification
Video Story - हाईस्कूल के 5 छात्रों ने प्रदेश की मेरिट लिस्ट में बनाई जगह

Video Story - हाईस्कूल के 5 छात्रों ने प्रदेश की मेरिट लिस्ट में बनाई जगह

शहडोल. माध्यमिक शिक्षा मण्डल ने गुरुवार को हाईस्कूल व हायरसेकेण्ड्री के परीक्षा परिणाम जारी कर दिया हैं। परीक्षा परिणाम को लेकर छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह देखने मिला। परिणाम जारी होने के साथ ही सभी छात्र मोबाइल में अपना-अपना परिणाम देखने में जुट गए। जिले में हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम 68.92 प्रतिशत व हायरसेकेण्ड्री का 52.93 प्रतिशत रहा। हाईस्कूल के परीक्षा परिणाम में जिले के 5 छात्र-छात्राओं ने प्रदेश की प्रावीण्य सूची में जगह बनाई है, जबकि हायरसेकेण्ड्री में एक भी विद्यार्थी का नाम टॉप टेन में नहीं है। हायरसेकेण्ड्री स्कूल का परीक्षा परिणाम भी पिछले वर्ष की तुलना में निराशान जनक है। पिछले वर्ष जहां हायरसेकेण्ड्री का परीक्षा परिणाम 76.70 प्रतिशत रहा वहीं इस वर्ष लगभग 24 प्रतिशत नीचे खिसक कर 52.93 प्रतिशत में पहुंच गया है।
23104 में से 14008 विद्यार्थी उत्तीर्ण
हाईस्कूल व हायरसेकेण्ड्री की परीक्षा में कुल सम्मिलित 23104 परीक्षार्थियों में से 14008 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। हाईस्कूल में दर्ज कुल 11154 विद्यार्थियों में से 11126 विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए थे इनमें से 7669 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। इसी प्रकार हायरसेकेण्ड्री में दर्ज 12092 विद्यार्थियों में से 11978 परीक्षा में शामिल हुए और 6339 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। हाईस्कूल में 2336 और हायरसेकेण्ड्री में 3435 विद्यार्थी अनुत्तीर्ण हैं।
मेरिट लिस्ट में इन्होने बनाई जगह
प्रदेश की मेरिट लिस्ट में हाईस्कूल के 5 विद्यार्थियों ने अपनी जगह बनाई है। टॉप टेन की सूची में शामिल छात्रों में आशीष सोनी पिता सुनील सोनी सोहागपुर 488 अंक के साथ 7वां स्थान, आदित्य कुमार गुप्ता पिता अजय कुमार गुप्ता बुढ़ार 487 अंक 8वां स्थान, रियांका सिंह बघेल पिता राजेश सिंह बघेल ब्यौहारी 486 अंक के साथ 9वां स्थान, पारुल सिंह पटेल पिता विनोद कुमार पटेल ब्योहारी 485 अंक व हंशिका गुप्ता पिता सुनील कुमार गुप्ता 485 अंक के साथ 10वां स्थान प्राप्त किया है।

Story Loader