शहडोल. बंजारा समाज के आराध्य देव एवं सामाजिक समरसता के प्रतीक बाबा रामदेव जी महाराज के 639वें अवतरण दिवस पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर नगर के बाणगंगा में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कमिश्नर राजीव शर्मा, एडीजी डीसी सागर प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर समाज के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर संभाग के अलग-अलग क्षेत्रों से बंजारा समाज के लोग कार्यक्रम में शामिल हुए। विराट मंदिर प्रांगण बाणगंगा शहडोल में आयोजित कार्यक्रम के बाद नगर में शोभायात्रा निकाली गई। यह शोभायात्रा बाणगंगा मेला मैदान से प्रारंभ होकर नया बस स्टैण्ड, बुढ़ार, चौक, गांधी चौक, राजेन्द्र टॉकीज, जयस्तंभ चौक से बाईपास होते हुए बाणगंगा मेला मैदान में समाप्त हुई। शोभायात्रा में आकर्षक झांकी सजाई गई थी साथ समाज के सैकड़ो लोग यात्रा में शामिल हुए। बाबा रामदेव जी महाराज की जयंती के उपलक्ष्य में हुए विविध कार्यक्रम।