23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शहडोल

Video Story : शहडोल-नागपुर नियमित ट्रेन को मुख्यमंत्री दिखाएंगे हरी झंडी, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी रहेंगे मौजूद

स्टेशन परिसर में रंग रोगन, डॉग स्क्वॉड ने किया निरीक्षण, सुबह से होगी ट्रेन की सजावट

Google source verification

शहडोल. संभागवासियों के लिए अच्छी खबर है। शहडोल-नागपुर ट्रेन का संचालन अब नियमित होगा। इसके लिए रेल प्रबंधन ने आदेश जारी कर दिए हैं। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की मौजूदगी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार सुबह 10.15 बजे शहडोल स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-3 से शहडोल-नागपुर सीधी ट्रेन को हरीझण्डी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके बाद वे रेलवे स्टेशन परिसर में ही आमसभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री के संभावित दौरे व आयोजित कार्यक्रम को लेकर आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है। स्टेशन परिसर में साफ-सफाई, रंग रोगन के साथ ही टेंट व अन्य व्यवस्थाएं बना ली गई है। दोपहर में रेलवे स्टेशन पहुंची डॉग स्क्वॉड टीम ने सुरक्षा के लिहाज से चप्पे-चप्पे की तलाशी ली। प्लेटफार्म पर मंच सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं बना ली गई है। इसके अलावा स्टेशन परिसर के बाहर आयोजित आमसभा के लिए भी मंच तैयार हो गया है।

अधिकारियों ने लिया व्यवस्था का जायजा

मुख्यमंत्री के शहडोल दौरे को लेकर रेलवे स्टेशन परिसर में की जा रही तैयारियों का बुधवार की शाम अधिकारियों ने जायजा लिया। इस दौरान रेलवे स्टेशन परिसर में बाहर होने वाली आमसभा के लिए तैयार किए जा रहे मंच, रेलवे स्टेशन परिसर की व्यवस्थाओं के साथ ही अन्य तैयारियों का प्रशासनिक अधिकारियों ने जायजा लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए हैं।

पीएम करेंगे शुभारंभ

प्रधानमंत्री 1850 करोड़ रुपये से अधिक की रेल परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इनमें कटनी-विजयसोटा (102 किलोमीटर) और मारवासग्राम-सिंगरौली (78.50 किलोमीटर) को जोडऩे वाली रेल लाइन का दोहरीकरण शामिल है। ये दोनों परियोजनाएं कटनी-सिंगरौली खंड को जोडऩे वाली रेल लाइन के दोहरीकरण की परियोजना का हिस्सा हैं।

शहडोल से सुबह 5 बजे और नागपुर से 8 बजे चलेगी ट्रेन

रेल प्रबंधन से जारी आदेश के अनुसार शहडोल-नागपुर ट्रेन का नियमित संचालन होगा। इसके लिए टाइम-टेबल निर्धारित किया गया है। हालांकि अभी तिथि तय नहीं हुई है। समय सारणी के अनुसार शहडोल-नागपुर ट्रेन शहडोल से सुबह 5 बजे रवाना होकर 7.30 बजे कटनी साउथ, 8.50 में जबलपुर होते हुए शाम 6 बजे नागपुर पहुंचेगी। नागपुर से सुबह 8 बजे रवाना होकर शाम 5.40 बजे जबलपुर और 6.55 बजे कटनी साउथ होते हुए रात 10 बजे शहडोल पहुंचेगी। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्लेटफार्म में बनाई व्यवस्था मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर चाक चौबंद व्यवस्था बनाई गई है। फुट ओवर ब्रिज के साथ ही प्लेटफार्म नं-2 व प्लेटफार्म नंबर तीन में रंग रोगन किया गया है। स्टेशन परिसर में भी समुचित साफ-सफाई की गई है। इसके अलावा अन्य व्यवस्थाएं भी बनाई गई है। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारी को लेकर डीआरएम बिलासपुर मंगलवार की शाम को ही शहडोल पहुंच गए हैं। इसके अलावा अन्य अधिकारी भी मौके में मौजूद रहकर आवश्यक व्यवस्था बनाने में जुटे हुए हैं।

9.55 बजे शहडोल पहुंचेंगे मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 5 अक्टूबर को शहडोल-नागपुर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री 5 अक्टूबर को सुबह 8:40 बजे भोपाल से वायुयान से प्रस्थान कर 9:15 बजे डुमना एयरपोर्ट जबलपुर पहुंचेगे। मुख्यमंत्री डुमना एयरपोर्ट से सुबह 9:20 बजे प्रस्थान कर 9:55 बजे शहडोल हैलीपेड पहुंचेंगे तथा शहडोल में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर, मुख्यमंत्री 10:55 बजे शहडोल हैलीपेड से सतना के लिए रवाना होंगे।

इनका कहना है

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के दौरे का लेकर आवश्यक तैयारियां पूरी हो गई है। शहडोल-नागपुर ट्रेन का नियमित संचालन होना है।

अम्बरीश साहू, पीआरओ रेलवे