शहडोल. पपौंध थाना अंतर्गत तिखवा गांव में पिता की डांट से नाराज होकर एक युवक हाइटेंशन लाइन टावर पर चढ़ गया। इस दौरान युवक ने काफी समय तक हंगामा किया। बाद में पुलिस ने सूझबूझ के साथ युवक को टावर से नीचे उतारा। बताया जा रहा है कि 22 वर्षीय मनोज सिंह घर में धीरे-धीरे खाना खा रहा था। इसी बीच पिता ने डांट लगा दी थी, जिससे नाराज होकर आत्महत्या का प्रयास युवक ने कर दिया। इस दौरान घंटों युवक का ड्रामा चलता रहा।
युवक देखते ही देखते हाइटेंशन लाइन के टावर पर चढ़ गया और कूदने की धमकी देता रहा। बताया गया कि युवक लगभग 200 फीट से ज्यादा ऊंचे हाईटेंशन लाइन के टावर पर चढ़ गया था। ग्रामीणों ने पपौंध पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे थाना प्राभारी मोहन पड़वार ने युवक से नीचे उतरने को कहा, लेकिन एक न मानी। इस दौरान परिजनों का भी रो-रोकर बुरा हाल रहा। लगभग डेढ़ घंटे तक पुलिस और परिजन मनाते रहे लेकिन युवक नहीं उतरा। इस दौरान ग्रामीणों के साथ पुलिस बल भी पहुंच गया था। बाद में किसी तरह रेस्क्यू कर युवक को पुलिस टीम ने टावर से नीचे उतारा।