29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शहडोल

Video Story -जिले की दो फर्मो पर जीएसटी एंटी इवेजन ब्यूरो की दबिश, दुकानों को किया सील

देर शाम तक दस्तावेज खंगालती रही टीम, आगे भी जारी रहेगी पड़ताल

Google source verification

शहडोल. पात्रता से अधिक आईटीसी क्लेम किए जाने सहित अन्य मामलो को लेकर जीएसटी एण्टी इवेजन ब्यूरो जबलपुर की टीम ने मंगलवार की दोपहर जिले की दो फर्मों में छापामार कार्रवाई की है। गणेश सिंह कंवर संयुक्त आयुक्त राज्य कर एंटी इवेजन ब्यूरो जबलपुर के नेतृत्व में टीम ने शहडोल स्थित मेसर्स विंध्या मेटल इंडस्ट्रीज पंचायती मंदिर रोड में राज्य कर अधिकारी शिवमोहन सिंह बागरी व मेसर्स भारती स्टील बनसुकली चौक ब्यौहारी में सहायक आयुक्त बृजेन्द्र प्राधिकारी अधिकारी के मार्गदर्शन में टीम ने दबिश दी है। दोपहर से लेकर देर शाम तक टीम दोनो ही फर्म में लेन-देन संबंधी दस्तावेज खंगालती रही है। संयुक्त आयुक्त गणेश सिंह कंवर ने बताया कि यह कार्रवाई पात्रता से अधिक आईटीसी क्लेम किया जाना, नगर में कम टैक्स जमा किया जाना, क्रय की तुलना में विक्रय कम दर्शाया जाना, बिल जारी किए बिना माल का विक्रय किया जाना व इनवर्ड सप्लायी और ई-वे बिल में मिसमैच प्रदर्शित होने को लेकर की गई है। उन्होने बताया कि यह कार्रवाई अभी दो से तीन दिन तक जारी रह सकती है।