शहडोल. कक्षा 7 में प्रवेश के लिए दिव्यांग बालक बीते एक सप्ताह से भटक रहे हैं। शनिवार को अर्बन बेसिक स्कूल में सीडब्ल्यूएसएन छात्रावास के बच्चे बरसते पानी में परेशान होते देखे गए। बच्चों ने पूछताछ में बताया कि वह बीते एक स्पताह से स्कूल के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन स्कूल प्रबंधन एडमीशन देने में आनाकानी कर रहा है।
इस कारण बच्चों को दिन भर स्कूल के बरामदे में इंतजार करने को मजबूर होना पड़ रहा है। छात्रावास अधीक्षक मोहित यादव ने बताया कि बच्चों को एक सप्ताह से लेकर वह स्कूल आ रहे हैं। स्कूल प्रबंधन प्रवेश फार्म उपलब्ध भी नहीं कराया, जिसे वह अन्य स्कूलों से व्यवस्था कर फार्म भरे हंै। फार्म भरने के बाद अब स्कूल प्रबंधन एडमीशन देने में लेटलतीफी कर रहा है। जिसके कारण जयसिंहनगर व गोहपारु से आए दिव्यांग के साथ ही परिजन भी परेशान हो रहे हैं।
बच्चे स्कूल टाइम तक करते रहे इंतजार
शनिवार को प्रवेश लेने आए कृष्ण कुमार सिंह, संकृति बैगा व राजकुमार कोल सहित चार अन्य बालक जयसिंहनगर व गोहपारू से आए हुए थे। स्कूल में प्रभारी प्राचार्य ने फार्म जमा करवा लिया लेकिन बच्चों को एडमीशन के लिए प्राचार्य के आने के बाद प्रवेश दिए जाने की बात कही गई। जिसके कराण बच्चे दिन भर प्राचार्य के आने का इंतजार करते रहे, बच्चों को अलग बैठा कर रसोइयों ने मध्यान्ह भोजन भी कराया। इसके बाद वह बैरंग लौट गए।
इनका कहना है
स्कूल में दिव्यांग बच्चों को पढ़ाने के लिए शिक्षक नहीं हैं। बच्चों से खुद का नाम लिखते बनता नहीं है। ऐसे बच्चों को पढ़ाने में समस्या होगी।
– सीपी तिवारी, प्राचार्य, अर्बन बेसिक स्कूल
————-
दिव्यांग बच्चों को स्कूलों में प्रवेश न मिलने की सूचना आई है, जांच कराई जा रही है। बच्चों को एडमीशन दिलाया जाएगा। उनकी पढ़ाई में किसी तरह की बाधा नहीं आएगी।
– वंदना वैद्य, कलेक्टर