शहडोल

Video Story – कोटवारों को घोषित किया जाए शासकीय कर्मचारी

मांगो को लेकर कोटवार संघ काम बंद हड़ताल पर

less than 1 minute read
Mar 17, 2023
Video Story - कोटवारों को घोषित किया जाए शासकीय कर्मचारी

शहडोल. शासकीय कर्मचारी घोषित करने सहित चार सूत्रीय मांगो को लेकर कोटवार संघ ने काम बंद हड़ताल प्रारंभ कर दी है। शुक्रवार को मध्य प्रदेश कोटवार संघ के बैनर तले कोटवारों ने जयस्तंभ चौक में धरना दिया। कोटवार संघ ने मांग की है कि सभी कोटवारों को शासकीय कर्मचारी घोषित किया जाए विलंब होने पर उन्हे कलेक्टर रेट पर वेतन दिया जाए, सेवाभूमिधारी कोटवारों को भूमिस्वामी स्वत्व प्रदान किया जाए, शहरी क्षेत्र में कोटवार का पद समाप्त न किया जाए एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भी एक से अधिक कोटवार पद होने की स्थिति में कोटवार पद समाप्त न किया जाए। ग्राम में मौजूद सेवाभूमि संबंधित ग्राम कोटवार को दी जाए एवं राजस्व विभाग में रिक्त पदों पर योग्यता के आधार पर रिक्त पद पर पूर्व से कार्यरत कोटवारों को नियुक्ति में प्राथमिकता दी जाए। कोटवार संघ ने कहा है कि यदि उनकी मांग पूरी नहीं की जाती तो वह भोपाल में धरना प्रदर्शन व भूख हड़ताल करने बाध्य होंगे।

Published on:
17 Mar 2023 10:45 pm
Also Read
View All

अगली खबर