19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video Story -जनप्रतिनिधियों ने की शिकायत, उप स्वास्थ्य केन्द्र के लिए आरक्षित भूमि में करा रहे दुकान निर्माण

ग्राम पंचायत के उपसरपंच व पंचो ने जनुसनवाई में की शिकायतअपर कलेक्टर ने जनसुनवाई में सुनी लोगों की समस्याएं

2 min read
Google source verification
Video Story -जनप्रतिनिधियों ने की शिकायत, उप स्वास्थ्य केन्द्र के लिए आरक्षित भूमि में करा रहे दुकान निर्माण

Video Story -जनप्रतिनिधियों ने की शिकायत, उप स्वास्थ्य केन्द्र के लिए आरक्षित भूमि में करा रहे दुकान निर्माण

शहडोल. अपर कलेक्टर अर्पित वर्मा ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में दूरदराज से आए हुए लोगों की समस्याएं सुनी तथा समस्याओं के निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। जनसुनवाई में अपर कलेक्टर को दिव्यांग कमलेश कोल एवं पूजा कोल ग्राम गोपालपुर ने बताया कि अक्टूबर 2022 को सामाजिक रीति रिवाज के तहत उन्होने मंदिर में शादी की थी। कमलेश ने बताया कि वह पैर से व उसकी पत्तनी आंखों से दिव्यांग है। उन्होंने सहायता राशि की मांग की। जिस पर अपर कलेक्टर ने उनको दिव्यांग पेंशन एवं दिव्यांग सहायता राशि दिलाने संबंधित अधिकारियों के पास पत्र भेजते हुए उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। इसी प्रकार रोशनी गोले पति नंदलाल गोले ने बताया कि मेरे नाम वार्ड नंबर.17 पर प्रधानमंत्री योजना के तहत आवास मिला था। जिसकी प्रथम किस्त का भुगतान हो चुका है तथा द्वितीय किस्त का भुगतान अभी तक नहीं हो पाया है। उन्होंने द्वितीय किस्त की मांग की। जिस पर अपर कलेक्टर ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी की ओर पत्र भेजते हुए उचित कार्रवाई कर द्वितीय किस्त दिलवाने के निर्देश दिए। ग्राम पंचायत कोटमा के उपसरपंच शिवकुमार सहित अन्य पंचों ने आवेदन देते हुए बताया कि ग्राम पंचायत कोटमा में चंदूलाल जायसवाल द्वारा चार दुकानों का निर्माण कराया जा रहा है, जिसकी 1 एकड़ भूमि कांजी हाउस से लगी जमीन है। जिसमें दुकान का निर्माण कार्य चालू है वह जमीन उप स्वास्थ्य केंद्र के लिए आरक्षित रखी गई है, लेकिन पटवारी के सहयोग से वहां पर दुकान एवं मकान का निर्माण कराया जा रहा है। उन्होने बताया कि पंचायत कोटमा में शासकीय जमीन पर रोज अतिक्रमण हो रहा है। अपर कलेक्टर ने तहसीलदार की ओर पत्र प्रेषित करते हुए मामले की जांच कर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार जनसुनवाई में अपर कलेक्टर ने अन्य आवेदकों की समस्याएं सुनी तथा समस्याओं के निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। जनसुनवाई में डिप्टी कलेक्टर एंटोनियो वानखेड़े, सहायक आयुक्त जन जातीय कार्य विभाग आनंद राय सिन्हा, जिला स्वास्थ्य अधिकारी रमाकांत शुक्ला, समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान एएन सिंह, सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग अखिलेश कुमार मिश्रा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।