शहडोल. फर्जी दस्तावेज व झूठे शपथ पत्र के आधार पर व्यावसायिक भवन निर्माण की अनुमति ली गई है। स्थगन के बाद भी आम रास्ते के ऊपर निर्माण कराया गया व आवागमन अवरुद्ध किया गया है। साथ ही पूर्व से निर्मित दुकानों को भी नुकसान पहुंचाया गया। यह आरोप सोमवार को पत्रकारों से चर्चा के दौरान निर्माणाधीन भवन के आस-पास के व्यापारियों ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान लगाए। व्यापारी विजय बुधवानी, अजय बुधवानी, संजय बुधवानी, मनोज कुमार गुप्ता व माया बजाज के पुत्र अमित बजाज ने बताया कि डॉक्टर द्वारा जिस स्थान पर निर्माण कार्य कराया जा रहा है वहां 10 फिट चौड़ा एवं 91 फिट लंबा निस्तारू रास्ता है। डॉक्टर द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्य की उन्होंने शिकायत की थी। वाद-विवाद के बाद व्यापारियों व निर्माण कर्ता के बीच समझौता भी हुआ था। कलेक्टर वंदना वैद्य ने प्रशासनिक टीम बनाकर जांच कराने की बात कही थी। इस बीच रातोरात डॉक्टर ने भवन छज्जा निर्माण करा लिया। व्यापारियों ने आरोप लगाया है कि बस स्टैण्ड रोड बलपुरवा में 4 मंजिला व्यावसायिक भवन निर्माण की अनुमति के लिए किए गए आवेदन में 10 फिट चौडा रास्ता दर्शाया गया था जिसे नगरीय प्रशासन ने खारिज कर दिया था। उसके बाद इनके द्वारा जो शपथ पत्र लगाया गया है उसमें सामने की चार दुकानों को अपना बताया गया है।