31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दूर दराज के ग्रामीणों को मिलेगी चिकित्सा सुविधा, जिले को मिली 4 मोबाइल मेडिकल यूनिट

64 प्रकार की दवाइयां एवं 14 प्रकार की जांच होगी मुफ्त, डॉक्टर व फिजियोथेरेपिस्ट रहेंगे मौजूद

2 min read
Google source verification

64 प्रकार की दवाइयां एवं 14 प्रकार की जांच होगी मुफ्त, डॉक्टर व फिजियोथेरेपिस्ट रहेंगे मौजूद
शहडोल. ग्रामीण एवं दूर दराज के क्षेत्रों में गुणवत्तायुक्त स्वास्थ्य सेवा आसानी से उपलब्ध हो सके, इसके लिए जिले को चार मोबाइल मेडिकल यूनिट की सौगात मिली है। यह एक चलित अस्पताल के रूप में गांव-गांव जाकर कमजोर एवं जनजातीय समूह के लिए स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराएगी। खासकर यह सुविधा बैगा बाहुल्य क्षेत्र के लिए शासन के माध्यम से उपलब्ध कराई गई है। मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार चार मोबाइल मेडिकल यूनिट जल्द ही जिले में पहुंच जाएंगी और इस सुविधा का लाभ ग्रामीणों को मिलना शुरू हो जाएगा। इसमें निर्धारित चार्ट के अुनसार लगभग 13 प्रकार की स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी। जानकारी के अनुसार जिले के सोहागपुर में 2, जैतपुर व जयङ्क्षसहनगर में एक-एक मोबाइल मेडिकल यूनिट उपलब्ध कराई जाएगी।
सुविधाओं से लैस होगा वाहन
इस वाहन में मरीजों के लिए 65 प्रकार की दवाइयां उपलब्ध रहेंगी, जो नि:शुल्क वितरण की जाएंगी। इसके अलावा 14 प्रकार की जांच की सुविधा के साथ ही 77 प्रकार की जांच उपकरण से वाहन लैस रहेगा। जो गांव-गांव जाकर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराएगा। प्रत्येक मोबाइल मेडिकल यूनिट में एक डॉक्टर, नर्स, एएनएम/एमपीडब्ल्यू, लैब टेक्नीशियन, फिजियोथेरेपिस्ट और ड्राइवर शामिल रहेंगे।
डॉक्टर व फिजियोथेरेपिस्ट रहेंगे मौजूद
मोबाइल मेडिकल यूनिट चलित अस्पताल में कुल छह लोगों का स्टॉफ होगा। इसमें एक डॉक्टर, एक फिजियोथेरेपिस्ट, मेडिकल स्टॉफ, लैब टेक्नीशियन, एएनएम एवं वाहन चालक उपलब्ध रहेंगे। जहां स्वास्थ्य की अनुपलब्धता है वहां जाकर ग्रमीणों को स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराएंगे। स्वास्थ्य विभाग इस चलित अस्पताल का निर्धारित रूट चार्ट तय करेगा। जीपीएस से लैस इस यूनिट में कान से संबंधित जांच, एक्सरे, ऑटोस्कोप, ऑक्सीजन सिलेंडर जैसी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी।
यूनिट में ये मिलेगी चिकित्सकीय सुविधा
नि:शुल्क चिकित्सकीय परामर्श जांच एवं उपचार।
प्रसव पूर्व एवं प्रसव पश्चात देखभाल एवं जांच की सुविधा।
कम वजन के शिशुओं के उपचार एवं परामर्श।
नवजातों में जन्मजात विकृतियों का चिन्हांकन, टीकाकरण व सांस रोगों की स्क्रीनिंग।
परिवार नियोजन साधनों की प्रदायगी।
सिकल सेल की जांच एवं रोगियों को चिन्हित कर रेफर करना।
टीबी की प्राथमिक जांच एवं रेफरल की सुविधा।
मौसमी बीमारी के लिए ओपीडी की सुविधा।
30 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों की बीपी, शुगर, कैंसर की जांच एवं उपचार, डायलिसिस की सुविधा।
30 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों में सांस रोग, गुर्दा रोग आदि का चिन्हांकित करना।
कुष्ठ, मलेेरिया, फाइलेरिया, वेक्टर जनित रोग आदि को चिन्हित कर जांच एवं उपचार की सुविधा।
मानसिक स्वास्थ्य, प्रजनन स्वास्थ्य तथा पोषण संबंधी परामर्श।
वृद्धजनों की देखभाल आदि सुविधा शामिल रहेगी।

Story Loader