30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुनिश्री निरंजर सागर महाराज के सानिध्य में रिमझिम बारिश के बीच निकला विमान उत्सव

संत शिरोमणि विद्यासागर महाराज के आचार्य पदारोहण दिवस पर निकाली विनौली

less than 1 minute read
Google source verification
मुनिश्री निरंजर सागर महाराज के सानिध्य में रिमझिम बारिश के बीच निकला विमान उत्सव

मुनिश्री निरंजर सागर महाराज के सानिध्य में रिमझिम बारिश के बीच निकला विमान उत्सव

शहडोल. पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर अहिंसोदय तीर्थ क्षेत्र में चल रहे सिद्धचक्र महामंडल विधान के समापन अवसर पर मंगलवार को विमान उत्सव निकाला गया। सुबह 7 बजे मंदिर में अभिषेक के बाद नगर में विराजमान मुनिश्री निरंजर सागर महाराज के सानिध्य में रिमझिम बारिश के बीच विमान उत्सव नगर भ्रमण के लिए निकला। यह विमान उत्सव मंदिर जी से प्रारंभ होकर गांधी चौक होते हुए पहली बार ग्रीन सिटी पहुंचा, ग्रीन सिटी से वापस गांधी चौक होते हुए पुरानी नगर पालिका, गंज, शंकर टॉकीज, शेर चौक, परमठ होते हुए वापस जैन मंदिर में समापन हुआ। इस विमान उत्सव में समाज के सभी लोग अपने-अपने विधान की वेशभूषा में नगर भ्रमण किया। विराट नगर की पावन धरा पर समाज के द्वारा यह अनूठा कार्य था। इसमें समाज के सभी लोगों ने बढ़चढकऱ हिस्सा लिया। विमान उत्सव के मंदिर जी पहुंचने पर भगवान का अभिषेक एवं शांतिधारा हुई। इसके बाद मुनिश्री के प्रवचन हुए। उन्होने समाज के लोगों को संदेश दिया कि यह चातुर्मास एकता की मिशाल बने और समाज में एकता का परिचय दिया। मुनिश्री ने यह भी कहा कि भविष्य में समाज उन्नति की ओर बढ़ेगा, और लोगों से धर्म से जुड़े रहने की बात कही।
विमान उत्सव के बाद देर शाम संत शिरोमणि विद्यासागर महाराज के आचार्य पदारोहण दिवस के उपलक्ष्य में समाज के द्वारा विनौली निकाली गई। विद्याधर बनने का सौभाग्य संचित नायक को प्राप्त हुआ। 56 वर्ष पूर्व अजमेर नगर में आचार्यश्री की विनौली निकाली गई थी, उसी दृश्य को दर्शाने के लिए समाज के द्वारा विनौली निकाली गई। विनौली जैन मंदिर से प्रारंभ होकर शेर चौक, पंचायती मंदिर, गंज, सब्जीमण्डी, गांधी चौक से वापस जैन मंदिर में समाप्त हुई।