शहडोल

दो दिनों से पुलिस लाइन कालोनी में पानी की सप्लाई बंद

टैंकर से हो रही पानी सप्लाई

less than 1 minute read
Mar 02, 2019
Water supply stopped in police line colony for two days

शहडोल. संभागीय मुख्यालय स्थित पुलिस लाइन कालोनी में दो दिनों से पानी की सप्लाई नहीं होने से कालोनी के लोगों को पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है। बताया गया है कि पुलिस विभाग द्वारा पुलिस लाइन कालोनी में पानी की सप्लाई के लिए बोर के माध्यम से पाइप लाइन बिछाकर पानी की सप्लाई कराई जा रही थी कि इसी दौरान मुख्य सेक्सन का पाइप टूटने और मोटर पंप में खराबी आने के कारण दो दिनों से कालोनी में पाइप लाइन के माध्यम से घरों में पानी की सप्लाई ठप हो गई है। हालाकि विभाग द्वारा पुलिस लाइन में उपलव्ध एक टैंकर के माध्यम से पीने के पानी के लिए सप्लाई की जा रही है, लेकिन लोगों को आम निस्तार के लिए पानी नहीं मिलने से लोग पुलिस लाइन में पुराने कुएं का गंदा और दूषित पानी का उपयोग किया जा रहा है। कालोनी के लोगों के अनुसार बताया गया है कि इस कुएं का पानी पीने और नहाने लायक नहीं है, इसके उपयोग से लोगों में खुजली तथा अन्य बीमारियां होने का अंदेशा जताया जा रहा है। पुलिस लाइन कालोनी के लोगों ने पानी की व्यवस्था कराए जाने की मांग की है। दरअसल नगर पालिका द्वारा पुलिस लाइन में पानी की पाइप लाइन नहीं बिछाए जाने के कारण पुलिस विभाग द्वारा स्वयं की पाइप लाइन पानी की सप्लाई के लिए बिछाई गई है, लेकिन मोटर पंप में अचानक खराबी आने के कारण दो दिनों से पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही है, जिससे कालोनी के लोग भारी परेशान हो रहे हैं, अगर हालात ऐसे ही रहे तो आने वाले गर्मी के दिनों में और भी भयावह स्थिति हो सकती है।

Published on:
02 Mar 2019 09:00 am
Also Read
View All

अगली खबर