शहडोल. नगर के वार्ड क्रमांक 29 के रहवासियों ने सोमवार को नगर पालिका पहुंच जलापूर्ति की मांग की। वार्डवासियों का कहना था कि पिछले पांच से छ: वर्ष से पाईप लाइन विस्तार व नल कनेक्शन की मांग कर रहे हैं लेकिन अब तक उनकी मांग पर अमल नहीं हो पाया है। वार्ड में कई जगह अभी तक पाइप लाइन नहीं बिछी है। जहां सार्वजनिक नल लगे हैं वहां पानी भरने को लेकर आए दिन विवाद की स्थिति निर्मित हो रही है। गर्मी के इन दिनो में स्थानीय रहवासियों को पीने के पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है। वार्डवासियों ने बताया कि लगभग 100 परिवार ऐसे हैं जो कि जलापूर्ति की सुविधा से अभी तक वंचित हैं। जलापूर्ति की समुचित व्यवस्था न होने की वजह से लोगों को परेशान होना पड़ रहा है।