
महिला कलेक्टर ने व्यापारी को फटकारा, बोली-क्या सड़क तुम्हारे बाप की है
शहडोल. शहर को साफ स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए कलेक्टर लगातार प्रयास कर रही है, यहां तक की खुद मैदान में उतरकर लोगों को जागरूक कर रही हैं, लेकिन इसके बावजूद भी कई पढ़े-लिखे लोग सड़कों पर ही कचरा फेंक रहे हैं, ऐसे में सुबह के समय जब लोगों ने जब सड़क पर कचरा फेंका तो कलेक्टर भड़क उठी, उन्होंने एक दुकानदार पर जुर्माना करने के साथ ही उन्हें दोगुनी कीमत पर डस्टबीन देने के लिए कहा, कलेक्टर की बातें सुनकर भी जब व्यक्ति को शर्म नहीं आई तो नाराज कलेक्टर ये कहने से भी नहीं चूकि की क्या सड़क तुम्हारे बाप की है।
नगर वासियों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाने कलेक्टर वंदना वैद्य पिछले तीन दिन से लगातार नगर का भ्रमण कर रही है। इस दौरान वह जहां दुकानों व अपने घरों के सामने स्वच्छता रखने वालों का फूल देकर अभिनंदन करते नजर आ रही है। वहीं गंदगी फैलाने वालों को फटकार लगाने में भी गुरेज नहीं कर रही। कलेक्टर व उनके अमले के इस निरीक्षण से उन दुकानदारों में हड़कंप है। जो अपने दुकानों के सामने डस्टबिन नहीं रख रहे या फिर आस-पास गंदगी फैला कर रखे हैं।
यह भी पढ़ें : डीजल, ऑयल और घेरलू गैस बेचेंगी अब महिलाएं
टीम के क्षेत्र में पहुंचने की भनक लगते ही कोई दुकान के सामने घर में उपयोग होने वाले बर्तन रख दे रहा है। तो कोई कार्टून रखकर अपने आप को स्पॉट फाइन और कलेक्टर की फटकार से बचाने की जुगत करते देखा जा रहा है। पिछले दिनों नगर के पंचायत मंदिर तिराहे के पास कलेक्टर ने नगर पालिका की टीम के साथ भ्रमण किया। इस दौरान एक व्यापारी द्वारा डस्टबिन न रखे जाने व गंदगी फैलाने पर कलेक्टर ने कड़ी नाराजगी जताते हुए जमकर व्यापारी को फटकार लगाई।
Updated on:
16 Mar 2022 02:23 pm
Published on:
16 Mar 2022 02:13 pm

बड़ी खबरें
View Allशहडोल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
