शहडोल. 7 जून बुधवार की सुबह पतंजलि योगपीठ भारत स्वाभिमान मुख्य प्रभारी स्वामी डॉक्टर परमार्थ देव जी महाराज के सानिध्य स्थानीय सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में आयोजित इंटीग्रेटेड तीन दिवसीय नि:शुल्क शिविर में सैकड़ों लोग शामिल हुए। स्वामी परमार्थ देव जी महाराज का योग शिविर प्रात: दीप प्र’वलन के साथ शुरू हुआ। दीप प्र’वलन चिकित्सक डॉ. एके श्रीवास्तव, डॉ जीडी सिंह, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष महेंद्र सराफ द्वारा किया गया। इसके बाद मुख्य क्रियाओं के साथ स्वामी जी ने योग प्रारंभ कराया।
योग के दौरान स्वामी परमार्थ जी ने कहा कि योग किसी धर्म का नहीं, बल्कि समूचे मानव समुदाय के लिए है। योग स्वस्थ मन, स्वस्थ शरीर और ईश्वर को प्राप्त करने का साधन है। आधुनिक भौतिकता भरे युग में योग का महत्व बताते हुए स्वामी जी ने कहा कि जीवन में जितनी श्वांस की जरूरत है, उससे कहीं ’यादा उन सांसो में योग की जरूरत है।
योग से स्वास्थ्य समृद्धि, आत्मनिर्भरता
योग से स्वास्थ्य समृद्धि आत्मनिर्भरता की अनुभूति होती है। साथ आत्म बल, आत्म संयम व आत्म उन्नति का आधार योग है। स्वामी परमार्थ देव जी महाराज ने कहा कि योग मात्र आसन और प्राणायाम मात्र नहीं, बल्कि ईश्वर प्राप्ति का एक सशक्त माध्यम है।
9 जून तक चलेगा नि:शुल्क योग शिविर
इंटीग्रेटेड योग शिविर 7 जून से प्रारंभ होकर 8 एवं 9 जून तक चलेगा। जिसमें आधुनिक युग में होने वाली महत्वपूर्ण बीमारियों, असाध्य रोगों से कैसे मुक्ति मिले, कैसे गंभीर बीमारियों से मुक्ति मिले, इस पर भी विशेष रूप से ध्यान दिया जा रहा है। योग शिविर की परिकल्पना मध्य प्रदेश योग आयोग के अध्यक्ष वेद प्रकाश शर्मा एवं मध्य प्रदेश पतंजलि पुष्पांजलि ने की थी। कार्यक्रम में नगर के हजारों जनता समेत भारत स्वाभिमान मध्य प्रदेश पूर्व प्रभारी करण सिंह पवार, मध्य प्रदेश पश्चिम प्रभारी राजेंद्र आर्य, सह प्रभारी भीमराव आउठे, संभाग प्रभारी हरि नारायण पांडे, युवा सह प्रभारी लखन साहू, भारत स्वाभिमान जिला प्रभारी शहडोल जगदीश तिवारी, पतंजलि योग प्रभारी अशोक शर्मा, युवा प्रभारी रितेश मिश्रा, महिला पतंजलि प्रभारी नीलमा शर्मा, वर्षा तनेजा, जय तनेजा, किसान प्रभारी आशीष दुबे, योग शिक्षक राजेंद्र शर्मा, योग शिक्षक नीलेश शुक्ला, सुशील सिंघल, शक्ति शरण जौहरी, प्रकाश मोहन जायसवाल रहे।