31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लंदन में बैठ युवाओं ने सोशल मीडिया की मदद से ढूंढ़ निकाला लापता युवक को, परिजनों से मिलाया

शहडोल से लापता युवक को महिला ने दिया आश्रय, अपनों से मिलाने बेटी का भी सहारा लिया

2 min read
Google source verification
लंदन में बैठ युवाओं ने सोशल मीडिया की मदद से ढूंढ़ निकाला लापता युवक को, परिजनों से मिलाया

लंदन में बैठ युवाओं ने सोशल मीडिया की मदद से ढूंढ़ निकाला लापता युवक को, परिजनों से मिलाया

शहडोल. सोशल मीडिया ने फिर एक बार लापता युवक को परिजनों से मिलाने का काम किया है। लंदन में बैठकर मध्यप्रदेश के युवाओं ने भोपाल में घूम रहे शहडोल से लापता युवक को परिजनों से मिलाया है। ये कहानी एकदम फिल्म की स्क्रिप्ट की तरह है। दरअसल शहडोल के घरौला मोहल्ला वार्ड क्रमांक 18 में रहने वाला एक युवक अचानक 2 अगस्त को शहडोल से लापता हो गया था। परिजनों के अनुसार, युवक मानसिक रूप से कमजोर भी था। वह शहडोल से भोपाल पहुंच गया था। यहां पर अयोध्या बाइपास के नजदीक सोनाली जोड़े की नजर पड़ी। महिला ने परिजनों की तलाश के लिए पता पूछने की कोशिश की लेकिन युवक नहीं बता सका। बाद में महिला ने आश्रय देकर उसके परिजनों की तलाश शुरू कर दी। इसी बीच महिला ने विदेश में रह रही अपनी बेटी नेहा जोडे को जानकारी दी। बाद में नेहा ने लंदन में रह रहे मध्यप्रदेश के लोगों के गु्रप में जानकारी शेयर कर दी। यहां पर सोशल मीडिया से माध्यम से शहडोल के अभिषेक काबरा तक जानकारी पहुंची। जिसके बाद लापता युवक को परिजनों से मिलाया गया।
भोपाल घुमाने कहा, नए कपड़े पहनाए, फिर मां से मिलाया
महिला सोनाली जोडे कहती हैं, युवक इधर उधर गायब भी हो जाता था। इसलिए परिजनों के भोपाल पहुंचने पर उसे शहर घुमाने की बात कहकर तैयार किया गया। नए कपड़े पहनाए गए। बाद में मां से मिलाया गया। मां से मिलते ही दोनों के खुशी का ठिकाना नहीं था। वृद्ध मां की आंखों से बहती आंसुओं की धार उनकी खुशी बयां कर रही थी। परिजन कम पढ़े लिखे थे। भोपाल में भटक जा रहे थे। जिसके बाद महिला सोनाली और पार्षद संतोष लोहानी ने उन्हे रेलवे स्टेशन में ही रुकने को कहा। बाद में पूरा परिवार युवक को लेकर स्टेशन लेकर पहुंचा, जहां परिजनों से मुलाकात कराई।
युवक ने पार्षद का नाम लिखा, युवती ने सोशल मीडिया में तलाशा, घर पिता को भेजा
शहडोल से लापता युवक को भोपाल में परिजनों से मिलाने सोनाली जोडे, राहुल यादव लगातार प्रयास कर रहे थे। इसी बीच युवक ने कागज पर संतोष लोहानी और शहडोल पार्षद लिखा था। बाद में विदेश में बैठी युवती नेहा ने सोशल मीडिया में तलाश की। इसके बाद लंदन में रह रहे शहडोल के अभिषेक कावरा ने अपने पिता रमेश कावरा को पार्षद संतोष लोहानी के यहां भेजा। युवक की पहचान होते ही पार्षद संतोष लोहानी परिवार को शहडोल से भोपाल के लिए शनिवार को रवाना किए।