यूपी के शाहजहांपुर में जुताई करते समय खेत से हथियारों का खजाना निकला है। किसान जब अपने खेत में हल चला रहा था तभी हल किसी लोहे जैसी भारी चीज से टकराई। खेत में जुताई के दौरान किसान को तलवार, बंदूक, खंजर-भाले समेत अन्य काफी सामान मिला है। खजाने की जांच के लिए पुरातत्व विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है। जानकारी के मुताबिक 21 तलवारें, 13 बंदूक, खंजर और भाले निकले हैं। खबर आग की तरह गांव में फैल गई जिसके बाद हथियार देखने वालों का तांता लग गया। अब ये हथियार कितना पुराना है इसका पता पुरातत्व विभाग टीम लगाएगी।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो यूपी के शाहजहांपुर का बताया जा रहा है। हालांकि पत्रिका उत्तर प्रदेश इसकी पुष्टि नहीं करता है।