scriptढाबे पर खड़ी बस को डंपर ने मारी टक्कर, 11 श्रद्धालुओं की मौत, दो दर्जन घायल, मची चीख पुकार | A dumper hit a bus parked at a dhaba, 11 devotees died, about two dozen injured, there was a lot of screaming and shouting | Patrika News
शाहजहांपुर

ढाबे पर खड़ी बस को डंपर ने मारी टक्कर, 11 श्रद्धालुओं की मौत, दो दर्जन घायल, मची चीख पुकार

यूपी के शाहजहांपुर में ढाबे पर खड़ी बस को डंपर ने टक्कर मार दी। टक्‍कर इतनी जबरदस्त थी कि इसमें 11 लोगों की मौत हो गई है। जबकि करीब दो दर्जन श्रद्धालु घायल हो गए हैं। यह बस पूर्णागिरी जा रही थी।

शाहजहांपुरMay 26, 2024 / 12:05 pm

Mahendra Tiwari

shahjahanpur road accident

शाहजहांपुर में सड़क दुर्घटना तस्वीर सोशल मीडिया से

यूपी के शाहजहांपुर में खुटार-गोला रोड पर शनिवार आधी रात एक ढाबे के पास श्रद्धालुओं से भरी बस में बजरी लदी डंपर टकराने के बाद बस के ऊपर पलट गई। इस हादसे में जहां 11 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। वहीं करीब 20 लोग घायल हो गए हैं।घायलों को खुटार सीएचसी लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
यूपी के सीतापुर जिले के कमलापुर थाना के गांव बड़ा जटहा के रहने वाले करीब 80 लोग पूर्णागिरी दर्शन के लिए जा रहे थे। खुटार गोला मार्ग पर एक कस्बे के पास ढाबे में खाना खाने के लिए बस रुकी थी। बस से उतरकर कुछ लोग खाना खाने चले गए। जबकि कई लोग बस के अंदर बैठे थे। रात के करीब 11 बजे के आसपास खुटार से गोला की ओर जा रही बजरी लदी डंपर किनारे खड़ी बस में जाकर सीधे घुस गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि उसके बाद डंपर बस के ऊपर पलट गई। इस दर्दनाक सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई है। जबकि करीब 20 लोग घायल हो गए। डंपर पलटने के बाद बस में बजरी भर गई। घायलों में कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया। क्रेन की सहायता से ट्रक को किसी तरह हटाया गया। बस से बजरी को हटाते हुए घायलों को बाहर निकला गया। इस सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई। दो दर्जन के आसपास लोग घायल हो गए। घायलों को तत्काल एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल ले जाया गया।सूचना पर डीएम उमेश प्रताप सिंह और एसपी अशोक कुमार मीणा रात करीब 1 बजे मौके पर पहुंच गए। राहत बचाव कार्य का जायजा लिया। अजय, छुटकी सहित सात शव सीएचसी पर लाए गए हैं। राजकीय मेडिकल कॉलेज ले जाई जा रहीं केदारी की पत्नी सोमवती की रास्ते में मौत हो गई है। दो शव मौके पर रखे थे। अन्य कई घायलों की हालत भी काफी गंभीर है।बस में सवार अनिल कुमार ने बताया कि वे लोग गांव से सीतापुर के सिधौली कस्बे तक अपने साधनों से आए थे। सिधौली से लगभग 75 से 80 यात्रियों को लेकर बस पूर्णागिरि के लिए रवाना हुई थी।

इन लोगों की हुई मौत, यह लोग हुए घायल

डंपर की टक्कर से बस सवार यात्रियों में सीतापुर के थाना कमलापुर के गांव बड़ा जटहा के रहने वाले केदारी की पत्नी 45 वर्षीय सोमवती, छोटेलाल की पत्नी छुटकी, रूपेश का 16 वर्षीय पुत्र अजीत, प्रमोद कुमार, शिवशंकर, रामदास की पत्नी 30 वर्षीय मीना देवी, थाना मछरेहटा के गांव घुरेनी निवासी गंगाराम की पत्नी 36 वर्षीय सुमन, पुत्र आठ वर्षीय आदित्य सहित 11 लोगों की मौत हुई है। जबकि सोनावती, रितिक पुत्र अनिल , वीरेंद्र, अवंतिका, सुशील, अमित, अजय, शिवरानी, बालकिशन, बिट्टू, आदित्य, विजय कुमार, रामू, विजय, महारानी, विकास आदि को राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

एसपी बोले- डंपर चालक की की जा रही तलाश

इस संबंध में शाहजहांपुर जिले के पुलिस अधीक्षक पप्पू कुमार मीणा ने बताया कि रात को 11 बजे हमें दुर्घटना की सूचना मिली थी। बस पूर्णागिरि जा रही थी। कुछ श्रद्धालु बस के अंदर बैठे थे। कुछ श्रद्धालु एक ढाबे पर खाना खा रहे थे। तभी एक ट्रक अनियंत्रित होकर बस के ऊपर पलट गया। हादसे में कुल 11 लोगों की मौत हो गई। 20 से अधिक घायल हो गए। दुर्घटना के बाद डंपर चालक का कोई पता नहीं चल सका। उसकी तलाश की जा रही है।

Hindi News/ Shahjahanpur / ढाबे पर खड़ी बस को डंपर ने मारी टक्कर, 11 श्रद्धालुओं की मौत, दो दर्जन घायल, मची चीख पुकार

ट्रेंडिंग वीडियो