
शाहजहांपुर। यौन उत्पीड़न के आरोप में राजस्थान की जोधपुर जेल में बंद आसाराम की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में रहने वाली नाबालिग पीड़िता के पिता ने आसाराम और उसकी बेटी समेत 12 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि आसाराम और उसकी बेटी ने पीड़िता के परिवार को बदमाम करने के लिए शहर में हजारों पत्रिकाएं बंटवायीं हैं।
पीड़ित परिवार ने बताया जान का खतरा
बता दें कि शाहजहांपुर की रहने वाली पीड़ित किशोरी ने आसाराम पर यौन शोषण करने का आरोप लगाया है। जिसके बाद से आसाराम इस जोधपुर जेल में बंद है। पीड़िता के पिता का आरोप है कि आसाराम की बेटी और उसके गुर्गे पत्रिकाओं और अखबारों के लिए जरिए उनके परिवार को झूठा साबित करने के लिए दुष्प्रचार कर रहे हैं। पीड़ित पिता ने अपने परिवार की जान का खतरा जाहिर किया है।
जेल में रहकर चला रहा साम्राज्य
पीड़िता के पिता का कहना है कि जेल में रहकर आसाराम साम्राज्य चला रहा है। उसके गुर्गे पीड़ित परिवार के खिलाफ दुष्प्रचार कर रहे हैं। मनगढंत बातें छापकर उसके परिवार का मनोबल गिराने की कोशिश की जा रही है। खुलासा करते हुए उन्होंने कहा कि आसाराम महिलाओं को चिहिंत कर साधना के नाम पर उनका शोषण करता था। आसाराम के आश्रम में कई सुरंगें हैं जिनका अलग अलग पासवर्ड है, जहां वो महिलाओं को शोषण करता था।
आसाराम समेत 12 लोगों पर मुकदमा दर्ज
इस संबंध में सीओ सुमित शुक्ला ने बताया कि पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आसाराम, उसकी बेटी भगवान भारती और उसके समर्थक अर्जुन, राघव, संजय, हरेन्द्र सिंह, केसी श्रीवास्तव, देव पाल, सत्यवीर, आशीष और पिन्टू गुप्ता, घनश्याम सहित 12 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जिसमें धारा 147 और धारा 506 के तहत कार्रवाई करते हुए जांच की जा रही है।
दहशत में पीड़ित परिवार
गौरतलब है कि यौन उत्पीड़न मामले में शाहजहांपुर के एक गवाह कृपाल सिंह की 9 जुलाई 2015 को गोली मारकर हत्या की जा चुकी है। वहीं पीड़िता और उसके परिवार को भी लगातार धमकियां मिल रही है। जिसके कारण पीड़ित परिवार में दहशत में जीने को मजबूर है।
Published on:
25 Dec 2017 03:41 pm
बड़ी खबरें
View Allशाहजहांपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
