शाहजहांपुर। सावन के अंतिम सोमवार पर उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में हालात तनावपूर्ण हो गए। उस समय हड़कंप मच गया जब कांवड़ियों ने ट्रक को खाई में पलट दिया, कांवड़ियों का इतने भर से ही मन नहीं भरा उन्होंने ट्रक मेंं आग लगा दी। सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, तब तक ट्रक जलकर खाक हो चुका था।

प्रतिबंधित पशुओं की पूंछ व खाल देख गुस्साए कांवड़िये
घटना थाना कलान के बदायूं-शाहजहांपुर स्टेट हाईवे की है। जहां देवस्थान पटना देवकली के पास कांवड़िए कांवड़ चढ़ाने के लिये जा रहे थे, तभी प्रतिबंधित पशुओं की खाल से भरा बदबूदार एक ट्रक गुजरा। कांवड़ियों को शक होने पर ट्रक को रोक लिया। जब ट्रक के अंदर झांक कर देखा तो कांवड़िये आग बबूला हो गए। ट्रक के अंदर प्रतिबंधित पशुओं की खाल और पूंछ भरी हुई थीं। इस बात से आक्रोशित सैकड़ों कांवड़ियों ने ट्रक को आगे ले जा कर खाई में पलट दिया। इतना ही कंवड़ियों ने ट्रक को आग के हवाले कर दिया।

प्रशासन ने साधी चुप्पी
आगजनी की सूचना के बाद जिले के अधिकारियों में हड़कंप मच गया। आनन फानन में अधिकारी और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। दमकल विभाग की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वहीं अधिकारियों ने भीड़ को काबू किया। फिलहाल जब तक ट्रक जलकर खाक हो चुका था। वहीं पूरे मामले में अधिकारी अभी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।
