29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लूटपाट करने पहुंचे बदमाशों ने की प्रोफेसर की हत्या, परिवार के 9 लोग घायल

शाहजहांपुर में सोमवार को देर रात नाकाब पोश बदमाशों ने एक प्रोफेसर की हत्या कर दी। जबकि उनके परिवार के नौ लोगों को घायल कर दिया।

2 min read
Google source verification
Miscreants killed professor 9 family members  got injured

शाहजहांपुर में लूटपाट करने आए बदमाशों ने प्रोफेसर की हत्या कर दी।

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से एक सनीसनीखेज वारदात का मामला सामने आया है। सोमवार देर रात मीरानपुर कटरा मोहल्ला बाजार में बदमाशों ने एक प्रोफेसर के घर में लूटपाट करने के इरादे से घुस गए। लेकिन लूटपाट में कामयाब ना होने पर बदमाशों ने प्रोफेसर आलोक गुप्ता(35) की हत्या कर दी। वहीं, बचाव में आए परिवार के 9 अन्य लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

बताया जा रहा है कि इस घटना को चार बदमाशों ने अंजाम दिया है। एक बदमाश को परिवार के लोगों ने दबोच लिया है। तीन फरार हो गए है। पुलिस फरार बदमाशों की तलाश में जुटी है। मंगलवार सुबह जैसे ही इस घटना के बारे में पता चला तो पूरे कस्बे के व्यापारियों और स्थानीय लोगों में नाराजगी हो गई। घटना के विरोध में बाजार बंद कर दिया गया है। वहीं, आईजी ने पूरे इलाके का दौरा करके जायजा लिया।

यह भी पढ़ें: यूपी NMMS स्कॉलरशिप पर नया अपडेट, 28 सितंबर तक भर सकेंगे फॉर्म
बरेली के एक कॉलेज में प्रोफेसर थे आलोक

जानकारी के मुताबिक आलोक गुप्ता बरेली के एक कॉलेज में प्रोफेसर थे। आलोक की मुख्य बाजार में एक रेडीमेड की दुकान भी है। रात करीब तीन बजे चार बदमाश लूटपाट करने के लिए उनके घर में घुस गए। किसी के घुसने की आहट जैसे हुई तो आलोक उठ गए और वह बदमाशों से भिड़ गए। इसी बीच शोर सुनकर घर के अन्य सदस्य भी आ गए।

बदमाशों ने चाकू मारकर आलोक को कर दिया घायल
बदमाशों ने खुद को घिरता देखकर आलोक गुप्ता पर चाकू से वार कर दिया। चाकू लगने से आलोक गंभीर रूप से घायल हो गए। इससे परिवार में चीख- पुकार मच गई। इसके बाद पड़ोसी भी आ गए। पड़ोसियों ने एक बदमाश को पकड़ लिया, जबकि तीन बदमाश फरार हो गए।

वहीं, घायल आलोक को बरेली अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। वहीं, आलोक के पिता सुधीर कुमार गुप्ता, पत्नी खुशबू गुप्ता, पुत्र-पुत्री, भाई प्रशांत गुप्ता, उसकी पत्नी रूचि गुप्ता और पुत्री घायल हैं। जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें: नोएडा में 22 सितंबर को बंद रहेंगे स्कूल, प्रशासन ने जारी किया आदेश, जानें वजह

Story Loader

बड़ी खबरें

View All

शाहजहांपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग