31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शाहजहांपुर

ज्वैलरी के शोरूम में होता था काला कारोबार, एक करोड़ की अफीम और स्मैक बरामद

पुलिस अब तस्कारों के नेटवर्क से जुड़े दूसरे सदस्यों की तलाश कर रही है।

Google source verification

शाहजहांपुर। पुलिस ने मादक पदार्थों के तस्करों का बड़ा भण्डाफोड़ किया है। पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से बड़ी मात्रा में अफीम और स्मैक बरामद हुई है जिसकी अन्तरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग एक करोड़ आंकी गई है। पुलिस अब तस्कारों के नेटवर्क से जुड़े दूसरे सदस्यों की तलाश कर रही है।


दरअसल थाना अल्हांगज पुलिस को सूचना मिली थी कि इलाके में मादक तस्करों को एक संगठित गिरोह बड़े पैमाने पर अफीम और स्मैक की तस्करी कर रहा है। इसी आधार पर सीओ के नेतृत्व में बनी टीम ने मुखबिर की सूचना पर सर्राफा की दुकान पर छापा मारा। छापेमारी में पुलिस को सर्राफ व्यापारी नीरज वर्मा और सुरेन्द्र सिंह नाम के दो युवकों को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान दोनों के पास से दो किलों 300 ग्राम अफीम और 225 ग्राम स्मैक बरामद की। बरामद की गई अफीम और स्मैक की अन्तारराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग एक करोड़ आंकी गई है। पकड़े गए तस्कर आस पास के जिलों में इसकी सप्लाई करते थे जिसमें पूरा नेटवर्क काम कर रहा है। फिलहाल पुलिस अब इस नेटवर्क से जुड़े बाकी सदस्यों की तलाश कर रही है।


सीओ बलदेव सिंह खनेड़ा के अनुसार ज्वैलर नीरज वर्मा अपनी दुकान में सोने चांदी के आभूषणों के साथ साथ बड़े पैमाने पर अफीम और स्मैक की भी बिक्री करता था। नीरज की आभूषणों की बिक्री न के बराबर होती थी। लेकिन इसके बावजूद नीरज जमीन, मकान सहित प्रॉपर्टी खरीद रहा था। शक के आधार पर जब इस ज्वैलर की निगरानी शुरू हुई तो आज रंगे हाथ ज्वैलर और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया गया।