साल 2011 में शाहजहांपुर में हुए हिमगिरी एक्सप्रेस हादसे पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ गया है। इसके साथ ही एक बार फिर हादसे की यादें ताजा हो गई हैं। इस दुर्घटना में सेकंड एसी की बोगी की छत पर सवार तमाम युवक शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन के नजदीक बने एक फुट ओवर ब्रिज की छत से टकरा गए। पुल से टकराने पर डेढ़ दर्जन के आसपास युवक मारे गए थे। ख़ास बात ये भी है कि मारे गए ये सभी युवक 20 से 25 साल की उम्र के थे। रेल प्रशासन ने इस हादसे में मारे गए और घायल हुए लोगों को कोई भी मदद देने के बजाए मृतक और घायल युवकों को ही दोषी ठहरा दिया था। लेकिन अब उन युवकों के परिवार वालों को राहत मिलने का रास्ता साफ हो गया है।