
रेप के आरोप में स्वामी चिन्मयानंद को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया, रंगदारी मामले में भी तीन गिरफ्तार
शाहजहांपुर। रेप के आरोप में घिरे स्वामी चिन्मयानंद को शुक्रवार को एसआईटी ने उनके आश्रम से गिरफ्तार कर लिया। स्वामी को गिरफ्तार करने के बाद एसआईटी ने पूर्व गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद का मेडिकल परीक्षण कराया। मेडकिल के बाद स्वामी को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कोर्ट में पेश किया गया जहाँ से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। स्वामी चिन्मयानंद के कॉलेज की छात्रा के कोर्ट में दिए गए बयान के बाद चिन्मयानन्द पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही थी।
छात्रा ने की थी गिरफ्तारी की मांग
स्वामी चिन्मयानंद के कॉलेज की छात्रा ने उन पर रेप और शारीरिक शोषण का आरोप लगाया था। छात्रा के कोर्ट में 164 के बयान दर्ज हुए थे। बयान दर्ज होने के बाद छात्रा ने स्वामी चिन्मयानन्द की गिरफ्तारी की मांग की थी। गिरफ्तारी न होने पर छात्रा ने आत्महत्या की धमकी भी दी थी। जिसके बाद स्वामी चिन्मयानन्द को शुक्रवार को उनके आश्रम से गिरफ्तार कर लिया गया।
तीन अन्य हुए गिरफ्तार
डीजीपी ओपी सिंह ने मामले में मुरादाबाद में बयान देकर बताया कि स्वामी चिन्मयानन्द को रेप के आरोप में गिरफ्तार किया गया है जबकि तीन अन्य लोगों को स्वामी चिन्मयानन्द से रंगदारी के मामले में गिरफ्तार किया गया है। आपको बता दे कि स्वामी चिन्मयानन्द के वकील ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कराया था। स्वामी से पांच करोड़ रूपये की रंगदारी मांगी गई थी।
Published on:
20 Sept 2019 12:23 pm

बड़ी खबरें
View Allशाहजहांपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
