
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश में कानून के राज का दावा करते है। निकाय चुनाव के दौरान उन्होंने कहा था कि प्रदेश में अब माफिया की नहीं महोत्सवों की धूम है। लेकिन लगता है कि शाहजहांपुर में बदमाशों के बदमाश CM की बात को सीरीयस ही तो नहीं लेते। तभी तो सरेआम एक दूसरे पर बंदूक तानकर गोली चलाने की कोशिश करते है। हालांकि इस दौरान गोली तो नहीं चलती है। लेकिन ये पूरा वाक्या CCTV में कैद हो गया और अब यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
आज कल शाहजहांपुर के शाहबाज नगर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में दो हिस्ट्रीशीटरों बीच बाजार में एक दूसरे पर फिल्मी स्टाइल में एक दूसरे पर बंदूक ताने हुए दिखाई देते है। वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे एक दबंग स्कार्पियो से बीच सड़क पर उतरता है। उसे देखकर बाइक सवार अपनी गाड़ी छोड़कर भागता है और फिर तमंचा निकालकर गाड़ी से उतरे हुए दबंग पर तान देता है। वही स्कॉर्पियो से दूसरा दबंग अपनी रायफल निकालकर दूसरे दबंग पर निशाना लगाता है।
यह भी पढ़ें: UP News: 29 मई तक हो जाएगा सभी मेयरों का शपथ ग्रहण, चुनाव आयोग ने सरकार को सौंपी रिपोर्ट
पुलिस बोली मामले की जांच कर रहे
हालांकि इस पूरी घटना में दोनों में से कोई फायरिंग नहीं करता हैं। लेकिन बीच सड़क पर हो रही इस घटना से इलाके में अफरा तफरी का माहौल बन जाता है। पुलिस का कहना है हथियार प्रदर्शन का वीडियो सामने आया है। वीडियो में दिखाई दे रहे लोगों की पहचान की जा रही है। इसके बाद दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
24 May 2023 02:04 pm
बड़ी खबरें
View Allशाहजहांपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
