25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

1149 के लिए खुले रोजगार के द्वार

नेशनल करियर सर्विस, श्रम मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से जिला रोजगार कार्यालय ने जिले के शिक्षित बेरोजगार के लिए 30 जुलाई को मेगा रोजगार मेले का आयोजन नवीन कॉलेज में रविवार को किया गया। इस मेले में 1827 आवेदकों का पंजीयन साक्षात्कर के लिए किया गया।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Shajapur Desk

Jul 30, 2017

1149 ctudent got the opportunity of employment

1149 ctudent got the opportunity of employment

शाजापुर.
नेशनल करियर सर्विस, श्रम मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से जिला रोजगार कार्यालय ने जिले के शिक्षित बेरोजगार के लिए 30 जुलाई को मेगा रोजगार मेले का आयोजन नवीन कॉलेज में रविवार को किया गया। इस मेले में 1827 आवेदकों का पंजीयन साक्षात्कर के लिए किया गया।

इसमें निजी क्षेत्र रिलायबल फस्र्ट अहमदाबाद, शिवशक्ति बायोप्लंाटेक, प्रतिभा सिंटेक्स, नव किसान बायोन्लांटेक भोपाल, टेक्सपोर्ट इंटरनेशनल देवास, आईसीआईसीआई फाउंडेशन इंदौर, विनायक हेल्थ केयर इंदौर, श्रीराम लाईफ, बीपीओ इंस्पायर, भारतीय जीवन बीमा निगम, रिलान्यस लाईफ, एसबीआईलाईफ, ए एंड जे आदि कंपनियां शामिल हुई। कंपनियों ने सेल्स एवं मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव, बीपीओ/कॅाल सेंटर ऑपरेटर, प्लान प्रमोटर, फाइनेंस एडवाइजर, मशीन ऑपरेटर, इंश्योरेंस एडवाइजर, बीमा अभिकर्ता आदि विविध प्रकार के पदों पर साक्षात्कार लेकर 1149 आवेदकों का प्रारंभिक चयन किया। इसमें स्वरोजगार के लिए 399 आवेदकों ने भाग लिया।

रोजगार मेले के संचालन एवं संयोजन उज्जैन के उपसंचालक रोजगार एमके अग्निहोत्री ने किया। रोजगार मेले में राकेश दंागी यंग प्रोफेशनल, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, नवीन कॉलेज प्राचार्य डॉ.वीके शर्मा ने शुभारंभ किया गया। इस मौके पर नवीन कॉलेज के कैरियर प्रकोष्ठ के प्रभारी आरसी चौहान, एनआरएलएम के सदस्य एवं कांउसलर, उद्योग विभाग के सहायक प्रबंधक एएम उपाध्याय एवं स्टाफ व काउंसलरों ने आवेदकों की कांउसिलिंग कर योग्यता और रुचि के अनुसार नियोजकों के स्टॉल पर भेजा।

रोजगार मेले के कांउसलरों में डॉ. एमपी चतुर्वेदी, डॉ. बीएस विभूति, मयंक श्रीवास्तक, नीधि तिवारी, शोभा पोपली, सज्जाज कुरैशी, रोजगार कार्यालय शाजापुर एवं उज्जैन के कर्मचारी एके उपाध्याय, एसयू कुरैशी, सतीश मंडलोई, बीएल गुवाटिया, गोपाल, शिवलाल, देवनारायण मालवीय, विशाल सिलोरिया आदि मौजूद रहे।