17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शाजापुर

13 दिन बाद फिर उसी व्यापारी को लूट के लिए निशाना बनाने का प्रयास

सिटी थाना क्षेत्र में पचोर मार्ग पर 13 दिन पहले जिस अनाज व्यापारी को अज्ञात बदमाशों ने लूटने का प्रयास किया था, उसी व्यापारी को एक बार फिर बुधवार को दिनदहाड़े दो नकाबपोश बदमाशों ने अपना निशाना बनाने का प्रयास किया, हालांकि व्यापारी की सजगता के चलते बदमाश अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सके।

Google source verification

शुजालपुर. सिटी थाना क्षेत्र में पचोर मार्ग पर 13 दिन पहले जिस अनाज व्यापारी को अज्ञात बदमाशों ने लूटने का प्रयास किया था, उसी व्यापारी को एक बार फिर बुधवार को दिनदहाड़े दो नकाबपोश बदमाशों ने अपना निशाना बनाने का प्रयास किया, हालांकि व्यापारी की सजगता के चलते बदमाश अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सके।

 

मिली जानकारी अनुसार राकेश उर्फ लल्लू जैन पिता छगनलाल जैन निवासी शुजालपुर सिटी बुधवार की सुबह प्रतिदिन अनुसार लगभग 10:00 बजे अपने घर से निकले और जैन मंदिर में दर्शन उपरांत त्रिपोलिया बाजार में अपना वाहन स्टार्ट कर रहे थे। तभी अज्ञात दो बदमाश मुंह पर नकाब पहने हुए आए और उन्होंने लल्लू जेल पर मिर्ची पाउडर फेंका। साथ ही लल्लू जैन के पास मौजूद रुपयों से भरा बैग छुड़ाने का प्रयास किया। इस बैग में लगभग डेढ़ लाख रुपए रखे हुए थे, लल्लू जैन ने बैंग को कस कर पकड़ लिया और बदमाश को धक्का दिया तथा चिल्ला चोट मचा दी, जिससे दोनों बदमाश पैदल बड़े बाजार की ओर भागे, लल्लू जैन ने इनका पीछा भी किया। लेकिन दोनों बदमाश भागने में सफल हो गए। इन बदमाशों की गतिविधि बड़े बाजार में लगे कुछ सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची उधर इस तरह की घटनाओं के विरोध में सिटी का बाजार बंद हो गया और व्यापारियों ने बदमाशों को पकड़ने और इस तरह के अपराध पर अंकुश लगाने की मांग की।