29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शाजापुर

जिले के बेदारनगर-खामखेड़ा रोड पर हरे-भरे 39 पेड़ों की दी बलि, अधिकारियों ने जब्त की 10 ट्रॉली लकडिय़ां, 2 लोगों पर केस दर्ज

एक दिन पूर्व ही सभी ने हरियाली की सुरक्षा और पौधों को पेड़ बनाने का संकल्प लिया, लेकिन यह संकल्प कितना दृढ़ था यह अगले ही दिन सामने आ गया और दो लोगों ने एक या दो नहीं 39 हरे-भरे पेड़ों को बलि दे दी। सूचना मिलने पर अधिकारियों ने पंचनामा बनाकर दो लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।

Google source verification

शाजापुर/सलसलाई. एक दिन पूर्व ही सभी ने हरियाली की सुरक्षा और पौधों को पेड़ बनाने का संकल्प लिया, लेकिन यह संकल्प कितना दृढ़ था यह अगले ही दिन सामने आ गया और दो लोगों ने एक या दो नहीं 39 हरे-भरे पेड़ों को बलि दे दी। सूचना मिलने पर अधिकारियों ने पंचनामा बनाकर दो लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।

कलेक्टर शाजापुर के निर्देश पर एसडीएम शाजापुर नरेंद्रनाथ पांडे, गुलाना तहसीलदार जीवनलाल मोधी, नायब तहसीलदार संदीप इवने, राजस्व निरीक्षक मोहित मंडलोई, पटवारी वेदांत जैन, सतीश पाटीदार, नारायण मालवीय के साथ थाना प्रभारी वीरसिंह देवड़ा, सैनिक नरेंद्र, आरक्षक विष्णु दांगी, अरविंद जाटव, वन विभाग शाजापुर के पराग सेनानी ने संयुक्त रूप से ग्राम बेदारनगर में कार्रवाई की। यहां भूमि सर्वे 617/1 व 617/3 शासकीय रास्ता दर्ज है। यहां 39 पेड़ मुख्य रूप से नीम, इमली के हरे कटे मिले। मौके से मानसिंह व रोशन सिंह दोनों पिता दिलीप सिंह निवासी बेदारनगर को पकड़ा। साथ ही लकड़ी व कटे पेड़ परिवहन के लिए प्रयुक्त ट्रैक्टर-ट्रॉली भी जब्त कर वन और पुलिस विभाग को राजसात करने के लिए सौंपी। मौके से 10 ट्रॉली लकड़ी अनुमानित कीमत 1850000 तथा सलसलाई के रफीक पिता महबूब, समसुद्दीन पिता महबूब खान की आरा मशीन को सील किया। मानसिंह व रोशन सिंह सहित दो अज्ञात के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया।
शाजापुर में भी की कार्रवाई

इधर शाम को वन विभाग ने डांसी रोड स्थित दो आरा मशीनों पर भी वन विभाग ने कार्रवाई करते हुए इन्हें सील कर दिया।


कलेक्टर के निर्देश पर कार्रवाई
कलेक्टर के निर्देशानुसार एसडीएम के मार्गदर्शन में संयुक्त कार्रवाई की है। शासकीय रास्ते से अवैध लकड़ी 39 पेड़ के साथ ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त की गई है।
सदीप इवने, नायब तहसीलदार, सलसलाई, जिला शाजापुर