24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CM शिवराज की सभा में लगाई गई 4 सपेरों की ड्यूटी, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप

कार्यक्रम में चार सपेरों (सांप पकड़ने वालों) की ड्यूटी लगाने की जिम्मेदारी शाजापुर एसपी ने नगरपालिका को सौंपी है। फिलहाल, कल की सभा के लिए सपेरों को तलाशा जा रहा है।

2 min read
Google source verification
News

CM शिवराज की सभा में लगाई गई 4 सपेरों की ड्यूटी, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप

चुनावी साल में शिवराज सरकार का मास्टर स्ट्रोक मानी जा रही लाडली बहना योजना को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। योजना के प्रति जागरूकता लाने के लिए प्रदेशभर में जगह जगह सम्मेलन आयोजित किये जा रहे हैं। खास बात ये है कि, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद इन सम्मेलनों में पहुंच रहे हैं। इसी कड़ी में बुधवार 12 अप्रैल को लाडली बहना सम्मेलन में शामिल होने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शाजापुर जिले के शुजालपुर पहुंचेंगे। हालांकि, इस कार्यक्रम में चार सपेरों (सांप पकड़ने वालों) की ड्यूटी लगाने की जिम्मेदारी शाजापुर एसपी ने नगरपालिका को सौंपी है। सीएम की सभा में की जा रही सपेरों की व्यवस्था अब प्रदेशभर में चर्चा का विषय बन गई है।

आपको बता देंकि, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के दौरे को लेकर प्रशासन, ट्रैफिक व्यवस्था, सभा स्थल पर आने वाली महिलाओं और लोगों के लिए सुविधाजनक इंतजाम के साथ-साथ सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर अलर्ट है। सोमवार को कलेक्टर किशोर कन्याल, एसपी यशपाल सिंह ने जनप्रतिनिधियों और भाजपा नेताओं के साथ सभा स्थल का दौरा किया। इसके बाद विश्रामगृह पर अधिकारियों की जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की। इधर नगर पालिका शुजालपुर को आज पुलिस अधीक्षक ने कार्यक्रम स्थल पर चार सांप पकड़ने वालों की बी ड्यूटी लगाने को कहा है।

यह भी पढ़ें- पान वाले की बेटी बनी उत्तर प्रदेश में डिप्टी कलेक्टर, UPPSC में हासिल की ये रैंक


खेत पर बनाया जा रहा है सभा स्थाल, इसलिए बरती जा रही सावधानी

आपको बता दें कि, जिस स्थान पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का सभा स्थल बनाया गया है, वो खेत की जमीन पर है और फसल कटने के बाद यहां जहरीले जंतु निकलने की संभावना बढ़ जाती हैं। इसी संभावना के प्रति सतर्कता रखने के लिए प्रशासन ने सपेरों को तैनात करने के निर्देश दिए हैं। फिलहाल, नगरपालिका सपेरों को ढूंढने में में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें- 5वीं-8वीं बोर्ड के पोस्टपोन किए गए पेपर की नई एग्जाम डेट घोषित, अप्रैल की इन तारीखों में होंगे पेपर