19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शाजापुर

आखिर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने क्यों की नारेबाजी

आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं को शासकीय सेवक घोषित करने, अन्य कार्यों में ड्यूटी नहीं लगाने व एक समान वेतनमान सहित अन्य मांगों को लेकर कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं द्वारा दस दिनों से की जा रही हड़ताल सोमवार को भी जा रही।

Google source verification

सुसनेर. आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं को शासकीय सेवक घोषित करने, अन्य कार्यों में ड्यूटी नहीं लगाने व एक समान वेतनमान सहित अन्य मांगों को लेकर कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं द्वारा दस दिनों से की जा रही हड़ताल सोमवार को भी जा रही। सोमवार को सुसनेर में कार्यकर्ताओं ने नवीन बस स्टैंड के समीप डॉ. भीमराव अंबेडकर पार्क में बैठकर सरकार से मांगें पूरी करने की मांग की। हड़ताल के चलते सुसनेर विकासखंड की १८२ केंद्रों पर सरकारी योजनाओं का संचालन ठप पड़ा है। बच्चों को पोषण आहार का वितरण नहीं होने के साथ सेवाएं भी ठप है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थीं। इन्होंने ११ सूत्री मांगों को लेकर विधायक राणा विक्रमसिंह को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। इस दौरान शोभा सोनी, कीर्ति शर्मा सहित कार्यकर्ताएं मौजूद थीं।


इधर आगर में सर्दी में भी धरने पर बैठी रही आंगनवाड़ी कार्यकर्ता
नियमितीकरण, निश्चित वेतनमान सहित लंबित मांगों को लेकर 10 दिन से अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रही आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं ने छावनी गांधी उपवन में धरना प्रदर्शन किया। सोमवार को कड़कड़ाती सर्दी में भी इन्होंने धरनास्थल पर नारेबाजी की। हड़ताल के कारण केंद्रों पर ताले लगे हैं। इससे गर्भवतियों व छोटे बच्चों को परेशानी हो रही है। इस अवसर पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका मौजूद थीं।