29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पशुओं के खून की जांच कर तत्काल पता लग जाएगी बीमारी

ग्रामीण और पशुपालकों की बहुतायात आबादी वाले जिले में पशुओं को यदि गंभीर बीमारी हो जाए तो उनकी जांच के लिए सैम्पल को बड़े शहरों में भेजना पड़ता था।

2 min read
Google source verification
patrika

Blood Test, vetenary labvetenary doctor

शाजापुर. ग्रामीण और पशुपालकों की बहुतायात आबादी वाले जिले में पशुओं को यदि गंभीर बीमारी हो जाए तो उनकी जांच के लिए सैम्पल को बड़े शहरों में भेजना पड़ता था। अब जल्द ही ये सुविधा जिला मुख्यालय पर ही मिल जाएगी। यहां पर करीब 20 लाख रुपए की लागत से जिला पशु रोग अनुसंधान प्रयोगशाला बनाई जाएगी। इस प्रयोगशाला में पशुओं के ब्लड की जांच करके तत्काल उनकी बीमारी पता लग जाएगी। जिसे समय पर उचित उपचार दिया जाकर पशुओं की जान बचाई जा सकती है।

जिले में पशुओं के उपचार के लिए तो वैसे प्रत्येक ब्लॉक में पशु चिकित्सालय हैं, लेकिन स्टॉफ की और आधुनिक सुविधाओं की कमी बनी हुई है। यदि इस दौरान कोई पशु बीमार हो जाता है और उसे पशु अस्पताल लाया जाता है तो यहां पर उसकी बीमारी जांचने के लिए लैब नहीं होने से परेशानी आती है। तत्काल उपचार के लिए चिकित्सक पशु की बीमारी के लक्षण देखकर उसे उपचार देते हैं। जब पशु की बीमारी ज्यादा गंभीर होती है या फिर उस पर कोई दवाई काम नहीं कर रही है तो ऐसे में पशु के ब्लड सैम्पल लेकर उसकी जांच के लिए बड़े शहरों में स्थित पशु रोग अनुसंधान प्रयोगशाला में भेजना पड़ते हैं। इस परेशानी से निजात पाने के लिए ही अब जिला मुख्यालय पर पशु रोग अनुसंधान प्रयोगशाला के निर्माण की कवायद चल रही है।

इंदौर-भोपाल भेजना पड़ते हैं सैम्पल
जिले में यदि कहीं पर पशुओं को गंभीर बीमारी होती है तो उसकी जांच के लिए सैम्पल को इंदौर या भोपाल की लैब में भेजना पड़ता है। यहां सैम्पल भेजने के बाद रिपोर्ट आने का इंतजार किया जाता है। रिपोर्ट आने के बाद ही पशु को बीमारी के हिसाब से उपचार दिया जा सकता है। कई बार रिपोर्ट का इंतजार लंबे समय तक भी करना पड़ता है। जब जिला मुख्यालय पर ही लैब खुल जाएगी तो जिले के पशुओं के सैम्पल बाहर भेजकर उसका इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

लैब के लिए स्थान का हुआ चयन
जिला मुख्यालय पर पशु रोग अनुसंधान प्रयोगशाला बनाने के लिए स्थान का चयन कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार हाईवे पर उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं के कार्यालय परिसर में स्थित बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय पॉली क्लिनिक भवन के समीप ही आधुनिक लैब का निर्माण किया जाएगा। है।
सुविधाओं में होगी बढ़ोतरी- पशुओं की बीमारी की जांच के लिए बनाई जाने वाली आधुनिक लैब में पशुओं के ब्लड से लेकर विभिन्न प्रकार की जांच की सुविधाएं रहेंगी। इससे पशुओं में होने वाली स्वास्थ्य समस्याओं की नब्ज पकड़ में आएगी और उन्हें तत्काल उचित उपचार दिया जा सकेगा। इसके बाद विशेषज्ञ डॉक्टर एवं स्टाफ की नियुक्ति भी होगी।

उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं के कार्यालय परिसर में स्थित बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय पॉली क्लिनिक भवन के पास जिला पशु रोग अनुसंधान प्रयोगशाला बनाने के लिए राशि स्वीकृत हो गई है। इसके टेंडर भी जारी हो गए है। जल्द ही इसका निर्माण किया जाएगा। आधुनिक प्रयोगशाला बनने से यहां पर पशुओं के रोग उपचार में मदद मिलेगी।
डॉ. एनएस सिकरवार, उपसंचालक, पशु चिकित्सा सेवाएं-शाजापुर

ये भी पढ़ें

image