3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रोजवास टोल टैक्स के समीप ट्रक और बोलेरो की भीषण टक्कर, 5 की हालत गंभीर, एक की मौके पर ही मौत

दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद जिला अस्पताल में रात को बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। इससे यहां पर अफरातफरी का माहौल बन गया। सभी घायल और मृतक शाजापुर के निवासी हैं।

2 min read
Google source verification
accident.jpg

demo pic

शाजापुर। बुधवार रात एबी रोड स्थित रोजवास टोल टैक्स के समीप ट्रक और बोलेरो की भीषण टक्कर हो गई। हादसे में बोलेरो में सवार लोगों में से एक व्यक्तिकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 10 लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। हादसे में पांच लोगों की हालत गंभीर देख डॉक्टर्स ने उन्हें तुरंत इंदौर रेफर कर दिया। दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद जिला अस्पताल में रात को बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। इससे यहां पर अफरातफरी का माहौल बन गया। सभी घायल और मृतक शाजापुर के निवासी हैं।

108 एम्बुलेंस से पहुंचाया अस्पताल
शाजापुर जिला मुख्यालय से 12 किलोमीटर दूर आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे पर बुधवार रात करीब 11:30 बजे रोजवास टोल के पास ट्रक और बोलेरो की जोरदार भिड़ंत हो गई। जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई और १० लोग घायल हो गए। घायलों को 108 एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया। पांच लोगों की हालत गंभीर होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रेफर किया गया।

बड़ी मशक्कत के बाद निकाले गए घायल
हादसे में बोलेरो का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। बोलेरो में सवार लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला जा सका। दुर्घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। लेकिन वाहन में फंसे लोगों को निकालने के लिए चार-पांच लोगों की ही मदद मिल सकी। वे अन्य लोगों से भी मदद की गुहार लगाते रहे।

कोतवाली थाना प्रभारी संतोष सिंह वाघेला ने बताया बोलेरो वाहन में सवार लोग उज्जैन से हाट बाजार कर शाजापुर घर लौट रहे थे, उसी समय यह हादसा हुआ। बोलेरो में सवार सभी शाजापुर के निवासी हैं। उज्जैन हाट बाजार के लिए गए थे। हाट बाजार में ये अपनी दुकान लगाते हैं।

हादसे की सूचना मिलते ही एसडीओपी दीपा डोडवे एवं थाना प्रभारी संतोष वाघेला पुलिस बल के साथ शाजापुर जिला अस्पताल पहुंचे। दुर्घटना में इब्राहिम पिता हाफिज निवासी मनिहारवाड़ी शाजापुर और संदीप पिता बनेसिंह मेवाड़ा की मौत हो गई। वहीं, बाबू पटेल पिता असलम पटेल, रफीक पिता अब्दुल हफीज, अब्दुल हफीज, जाहिर पिता जाकिर, सिकंदर पटेल, करण पिता नारायण, वसीम पिता अकरम, इरशाद पटेल पिता मजार पटेल एवं निर्मल पिता करण घायल हुए हैं।